पार्षद मनोज गोयल ने किया पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से सेक्टर एक प्लॉट एरिया वैशाली गली नंबर एक के पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का शुभारंभ समाजसेवी आर के पांडे जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया इस पार्क में दीवारों  पर प्लास्टर पार्क के गेट का निर्माण फुटपाथ पर लगी टायल  का रिपेयर रंगाई पुताई का कार्य होना है इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया तथा पार्क की देखभाल करने वाले आर के पांडे जी को पार्षद द्वारा नोटों की माला पहना कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वाई के कमोटी केएल शर्मा यशपाल शर्मा सतीश भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव  शंकर उपाध्याय कांति प्रसाद चेतन चेतन कुरियाल अभिषेक भट्टाचार्य एसके उपाध्याय मुकेश बजाज सुभाष राय बिजी सिंह मोहनदास एससी तिवारी हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा मनीष पांडे भूपेंदर सुरेंद्र वर्मा चौधरी साहब सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज