रामदुलार यादव के नेतृत्व में परेशान गृह स्वामियों ने दिया ज्ञापन, किया जोरदार प्रदर्शन

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। राजीव कालोनी रेलवे रोड साहिबाबाद के 115 गृह स्वामियों ने नगर-निगम गाजियाबाद के संपत्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मकानों पर क्रास चिन्ह लगाने की घोर निंदा करते हुए नगर-निगम जोनल कार्यालय मोहन नगर पर धरना दिया तथा महापौर, नगरायुक्त के नाम ज्ञापन जोनल प्रभारी मोहन नगर द्वारा प्रेषित किया तथा एक स्वर में कहा कि जिस जमीन और मकानों पर संपत्ति विभाग के अधिकारी ने चिन्ह लगाया है वह नगर-निगम की है ही नहीं। कई बार नगर-निगम ने इसकी जांच कर ली है तथा उन्होंने बाबा हरदेव सिंह के कार्यकाल में भी कोई भी अनुचित कार्यवाही नहीं की, संपत्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय पार्षद से मिलकर समझौता कर लो क्या कोई विभाग जो जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है वह समझौते की बात करता है तो कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है, राग-द्वेष से प्रेरित है, जबकि हम लोग 1980 से यहां रहते हैं, हाउस टैक्स देते हैं, हमारी दो पीढ़ी यहां गुजर-बसर कर रही है। हमने नगरायुक्त, संपत्ति विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर और कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है धरने का नेतृत्व समाजसेवी, पूर्व सिटी बोर्ड सदस्य रामदुलार यादव ने किया, छात्र नेता अंशु ठाकुर ने ज्ञापन सभी के बीच पढ़कर सुनाने के साथ जोनल प्रभारी जी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपका ज्ञापन सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा कर हर संभव मदद करेंगे। प्रमुख लोग ज्ञापन देने में उपस्थित रहे प्रमोद गुप्ता, बृज भूषण मित्तल, अनिल कुमार, दिलीप दुबे, नितिन गुप्ता, किशोरी देवी, संजय गुप्ता, विनय गुप्ता, कालीचरण, सविता गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, अमरजीत सिंह, रामप्यारी, रामकृष्ण गुप्ता, किरन पाल भड़ाना, सरस्वती सिसोदिया, गोविंद सिंह भदौरिया, सीमा यादव, जितेंद्र सिंह भड़ाना, राजपाल, अवधेश कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र सिंह, राम अवध, राजेश यादव, जिलाजीत, सूरज प्रसाद सैन, उमेश कश्यप, राजकुमारी पांडे, देवकीनंदन आदि।

Post a Comment

0 Comments