एनटीपीसी दादरी ने जीता सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण पुरस्कार
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। एनटीपीसी दादरी को मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा एनटीपीसी दादरी में पर्यावरण के लिए उठाये गये महत्वपूर्ण कदमो के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। एनटीपीसी दादरी द्वारा पर्यावरण के लिए उठाये गये ये कदम एनटीपीसी के विकास में पूर्ण समर्थन कर रहे है। एनटीपीसी दादरी ने निम्नलिखित दो श्रेणियों सबसे अच्छा पानी कुशल संयंत्र और नए पर्यावरण मानदंडों के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता इन पुरस्कारों को जीता है।
यह पुरस्कार 07 सितंबर, 2021 को महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री सुरेश वेंकटेश, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री एस एस ककक्ड, और उप महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री बीएस मीना द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री बी एस राव को सौंपा गया।
Comments
Post a Comment