एनटीपीसी दादरी ने जीता सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण पुरस्कार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। एनटीपीसी दादरी को मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा एनटीपीसी दादरी में पर्यावरण के लिए उठाये गये महत्वपूर्ण कदमो के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। एनटीपीसी दादरी द्वारा पर्यावरण के लिए उठाये गये ये कदम एनटीपीसी के विकास में पूर्ण समर्थन कर रहे है।  एनटीपीसी दादरी ने निम्नलिखित दो श्रेणियों सबसे अच्छा पानी कुशल संयंत्र और नए पर्यावरण मानदंडों के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता इन पुरस्कारों को जीता है।

यह पुरस्कार 07 सितंबर, 2021 को महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री सुरेश वेंकटेश, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री एस एस ककक्ड, और उप महाप्रबंधक (ईएमजी) श्री बीएस मीना द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री बी एस राव को सौंपा गया।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज