धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पीस पार्टी की एक अहम मीटिंग दहरा गाजियाबाद में अनवार कुरैशी के आवास पर हुई जिसमें पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के बारे में कार्य योजना बनाई गई डोर टु डोर जाकर हर भाई बहन को पार्टी की नीतियों के बारे बताया जाये।जिससे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाये मिटिंग में डा0 शाहिद मंडल अध्यक्ष अनवार कुरैशी जिला अध्यक्ष हापुड हाजी असलम कुरैशी जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद असलम सैफी साहब जिला महासचिव शकील अखवी भोजपुर बिलाल भाई हिफजुर रहमान नन्हे भाई याकुब अली डासना आकिल सलमानी रिफाकत भाई साहब व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए
Comments
Post a Comment