दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गुप्ता ने की योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जमकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा व प्रधानमंत्री का साधुवाद व धन्यवाद किया। साथ ही कहां जिस तरह से अभी तक सरकार ने जो काम किए वह सभी जनता के हितों से जुडें चाहे फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, मुद्रा योजना हो , फ्री कोरोना वैक्सीनेशन हो , किसान सम्मान निधी हो ,कोरोना काल में चाहे फ्री राशन हो ,सडको का जाल हो ,यह सभी अन्य गिनत कार्य जिसका सीधा लाभ आम जन को मिला रहा और मिलता रहेगा , श्री गुप्ता नें कहां आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर एक बार कमल खिलेगा योगी और मोदी के व भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग व जनता के आशीर्वाद से सरकार बनेगीं यह उन्हें पूरा विश्वास इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लग भी गयें हैं जब हमनें उनसे गाजियाबाद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहां गाजियाबाद में सारी की सारी विधानसभायों में बीजेपी का परचम लहरायेगा और फिर एक बार कमल खिलेगा यह हमें पूण विश्वास ।।
Comments
Post a Comment