दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा एक चिट्ठी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन जी को दी गई जिसमें हिंडन नहर के बगल में जो रोड जा रही है जो इंदिरापुरम वैशाली वसुंधरा होते हुए गाजियाबाद की तरफ जा रही है उस पर बढ़े हुए पेड़ पौधों की है ट्रीमिंग के लिए कहां गया इस जगह पर हर रोज लोग पैदल तथा साइकिल से भी घूमते हैं इन पेड़ पौधों की वजह से जंगली जानवर निकलते रहते हैं तथा दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है असामाजिक तत्व इसका लाभ उठा लेते हैं आज जीडीए के उद्यान स्पेक्टर संजीव कुमार जी द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है मैं जीडीए के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इस कार्य को प्रारंभ किया इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार भी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment