मनोज तौमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। दादरी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के जनपद गौतमबुद्ध नगर इकाई में फेरबदल करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुधीर तोमर को जिला महासचिव सचिव मनोनीत किया है । सुधीर तोमर एनटीपीसी क्षेत्र के गांव सीदीपुर निवासी है और समाजवादी पार्टी में पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है। वह समाजवादी पार्टी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, युवजन सभा जिलाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके है। एनटीपीसी क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले सुधीर तोमर को जिला महासचिव नियुक्त कर पार्टी में राजपूत समाज को साधने की कोशिश की है। उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। जिला महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सुधीर तोमर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है उस उस पर खरा उतरने के लिए वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मेहनत करेंगे अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
Comments
Post a Comment