सांसद अनिल अग्रवाल व पूर्व मंत्री रविकान्त गर्ग ने किया दीप प्रज्वलित




संवाददाता—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। कोरोना वायरस के प्रकोप को दृष्टिगत में रखते हुए, 31 वें श्री वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन डिजिटली किया गया। यह द्वितीय श्रीवैश्य वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 सितम्बर, 2021 रविवार को मालीवाड़ा स्थित वोल्गा बैंकट पैलेस में श्री वैश्य समिति द्वारा आयोजित किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने बताया कि इस बार तीन सौ के लगभग प्रत्याशी युवक-युवतियों के अभिभावकों द्वारा पंजीकरण कराया गया। 

19 सितम्बर को परिचय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री व उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेश बंसल, जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल व वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गोयल का समिति की स्वागत समिति व सहयोगियों द्वारा पुष्पहार, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से अभिनन्दन किया गया तथा सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। 

इस अवसर पर डिजिटली आॅनलाइन 110 प्रत्याशी युवक-युवतियों ने अपनी व्यक्तिगत व पारिवारिक जानकारी साझा की। प्रत्याशी युवक व युवतियों ने अपना नाम, गोत्र, लम्बाई, जन्म तिथि, वार्षिक आय आदि की जानकारी दी। इस जानकारी को समिति द्वारा जूम लिंक पर दी गयी। 

सभी पंजीकृत युवक-युवतियों के सम्पूर्ण विवरण को समाहित करते हुए समिति द्वारा एक परिचय पुस्तिका प्रकाशित की गई, जिसका विमोचन अतिथिगणों के साथ समिति के स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता, अध्यक्ष सुभाष गर्ग, महामंत्री राजीव मोहन, चेयरमैन अरुण गर्ग, मुख्य सम्पादक वेदप्रकाश गर्ग (खादीवाले), मुख्य संरक्षक संजीव गुप्ता (समरकूल), कोषाध्यक्ष हरिश मोहन गर्ग, मुख्य संयोजक सतीश चन्द्रा, सह सम्पादक अनुराग अग्रवाल, राकेश मित्तल द्वारा किया गया।

अपनी काबिलियत के बल पर एक साथ तीन भारतीय प्रबंन्ध संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश पाने में सफल होने वाले सार्थक गर्ग का सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुष्पहार भेेंट कर सम्मान किया गया।

जेईई मेंस में पूरे देश में पहली रैंक पाने वाली कु. पल अग्रवाल सुपुत्री डॉ. राखी अग्रवाल का पूर्व ऊर्जा मन्त्री रविकान्त गर्ग द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस डिजिटल परिचय सम्मेलन में शामिल प्रत्याशी युवक-युवतियों ने इस प्रयोग को सफल व समाज के लिए लाभकारी बताया।

अतिथियों का स्वागत स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुभाष गर्ग, राजीव मोहन, संजीव गुप्ता, सतीश चन्द्रा, प्रदीप गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, हरिश मोहन गर्ग, राकेश मित्तल द्वारा किया गया। संचालन समिति के संस्थापक अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान, राजीव गुप्ता, प्रकाश चन्द्र, अनुराग अग्रवाल, लोकेश सिंघल, डॉ. नीरज गर्ग, अखिलेश अग्रवाल, डी.के. मित्तल, बुद्धगोपाल गोयल, अजय अ ग्रवाल, वी.के. सिंह, राम गोपाल गर्ग, देवेन्द्र हितकारी, प्रदीप गर्ग का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल