दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
नई दिल्ली/गाजियाबाद। समीक्षा न्यूज के उप सम्पादक दीपेंद्र सिंह राजपूत का देश की जानमानी कूलर पंखा बनानें वाली कंपनी समरकूल के चैयरमेन एमडी संजीव गुप्ता ने किया स्वागत व सम्मान पटका शोल उढाकर आपको बताते चले आज समरकूल कंपनी का 30 वां स्थापना दिवस था जिसमें शहर के सभी गणमान्य पत्रकार बंधु व सम्मानित जन मौजूद रहे समरकूल आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं वह देश का जाना पहचाना ब्रांड बन चुका है समरकूल कंपनी का व्यापार भारत सहित अन्य देशों में भी फैला हुआ इस मोकै पर पत्रकार दीपेंद्र सिंह राजपूत व उनकी टीम ने उधोगपति संजीव गुप्ता को कंपनी के स्थापना दिवस पर बधाईं व शुभकामनायें दीं।
Comments
Post a Comment