डॉ.अतुल जैन ने रजत पदक विजेता सुहास एल.यतीराज को दी बधाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। डॉ.अतुल कुमार जैन महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने संस्थाओं की ओर से हाल ही में पैरालंपिक गेम्स टोक्यो में फाइनल मैच को बड़े ही अच्छे तरीके से खेलते हुए कड़े संघर्ष के बाद रजत पदक जीता। सेमीफाइनल के विजेता होने के उपरांत फाइनल में उनको लुकास के खिलाफ गेम खेलना था जिसमें बड़े ही कड़े मुकाबले में उनको रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

संपूर्ण भारत वर्ष के लिए यह गौरव की बात है ,उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थाओं और गाजियाबाद के लोहा व्यापारियों की ओर से आज  जिलाधिकारी के कार्यालय में  जाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। सुहास एल.यतीराज आई.ए.एस. जिलाधिकारी गौतम बुध नगर ने बताया कि बचपन से ही उनके पिता जी ने बहुत ही उत्साहवर्धन किया था और संघर्ष और हिम्मत के साथ डटे रहना सिखाया था, उन्होंने युवाओं के लिए यह संदेश दिया है कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए मेहनत करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।

 आज बधाई देने वालों में डॉ. अतुल कुमार जैन के साथ लर्नरस इंटरनेशनल स्कूल के मालिक श्रीराम लूथरा भी उपस्थित रहे। भारतवर्ष में पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले सुहास एल.यती राज आई.ए.एस. प्रथम आईएएस अधिकारी हैं उनको इस उपलब्धि के लिए पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज