बॉक्सिंग में डब्लू बीसी एशिया कॉन्टिनेंटल का खिताब जीतने पर सागर नरवत का साहिबाबाद में हुआ जोरदार स्वागत



चेतन सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। फरीदाबाद के गांव खेड़ी के मध्यम वर्ग परिवार से संबंध रखने वाले सागर नरवत ने ना केवल अपने शहर का बल्कि अपने बॉक्सिंग के दम पर पूरे देश का नाम रोशन किया है। सागर नरवत ने हाल ही में डब्ल्यूबीसी एशिया कॉन्टिनेंटल खिताब की लड़ाई में राहुल थापा को पटखनी देते हुए इस किताब पर अपनी जीत सुनिश्चित की। सागर की इस जीत के बाद ना केवल परिवार बल्कि पूरा खेड़ी गांव हर्ष उल्लास मना रहा है। ज्ञात हो कि सागर नरवत और राहुल थापा के बीच चली इस फाइट में 8 राउंड हुए थे जिसमें से यू एन स्कोर के आधार पर सागर को विजेता घोषित किया गया।  अपनी जीत के बाद खासे उत्साहित सागर नरवत बताते हैं कि यह उनके सपने की पहली सीढ़ी थी अब उनकी नजर प्रो बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब पर है और वह इसके लिए पूरी तरह से अपने आप को तैयारियों में झोंक देना चाहते हैं। वो वह बताते हैं की भारत से आज तक भी कोई प्रो बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम नही कर पाया है और वह भारत के लिए यह खिताब लेकर आना चाहते हैं। 

गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में सुमित प्रताप गुर्जर के निवास पर बॉक्सर सागर नरवत का सुमित प्रताप गुर्जर, मोहित शर्मा महामंत्री लाजपत नगर व्यापार मण्डल, प्रवीन कसाना सचिव लाजपत नगर व्यापार मण्डल, चेतन ठाकुर सचिव लाजपत नगर व्यापार मण्डल ने जोरदार स्वागत किया गया। बॉक्सर सागर ने युवाओं को बोक्सिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रोत्सहित किया व अपने अनुभव साजा किये और देश मे बढ़ रहे खेल के महत्व के बारे में युवाओं को बताया। इस अवसर पर प्रवीण कसाना, पंकज त्यागी, विराट सिंह ठाकुर, संजीव कुमार, विनीत चौधरी, अनुज ठाकुर, अजय चौहान, कपिल मावी, आशीष त्यागी, संस्कार नागर, ललित गुर्जर, हर्ष गुर्जर ,गीतेश गुर्जर, पंकज सिंह, गौरब पांचाल आदि युवा साथी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल