"सेवा सदन " के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन -स्वस्थ भारत,मिशन के अंतर्गत सेवा सदन द्वारा तहसील गाजियाबाद के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सेवा सदन द्वारा" मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत " तहसील गाजियाबाद में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने जांच कराकर लाभ प्राप्त किया,इस मौके पर लोगों को आयुर्वेद उपचार पद्धति के द्वारा किस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है, जानकारी दी गई, सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने बताया कि आयुर्वेद एक ऐसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसका शाब्दिक अर्थ है जीवन का विज्ञान अर्थात हम अपने जीवन के विज्ञान को समझ कर आयुर्वेद के द्वारा पूर्णतया आजीवन निरोगी रह सकते हैं आयुर्वेद पद्धति के द्वारा हम अपने आप को ना केवल मानवीय शरीर के उपचार तक ही सीमित करते हैं वरन मनुष्य के मन व आत्मा के परिवेश पर भी उपचार संभव है जिससे मनुष्य एक पूर्णतया स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जी सकता है इस उद्देश्य को पूर्ण करने में सेवा सदन द्वारा निर्मित अमृत त्रिफला एक रामबाण औषधि का कार्य करता है।
इस अवसर पर आयोजित शिविर में सेवा सदन द्वारा निर्मित अमृत त्रिफला चूर्ण निशुल्क वितरित किए गए जिसका बड़ी संख्या में शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने लाभ उठाया इस अवसर पर सेवा सदन में पधारे अतिथियों ने चौधरी मंगल सिंह जी के स्वस्थ जीवन अभियान की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्हें एक उच्च आयुर्वेद चिकित्सक बताया आयोजित शिविर में मनीष शर्मा, नमन सक्सेना,विमलेश गुप्ता, मनोज शर्मा, प्रदीप कुमार, एनके वर्मा ने भाग लेकर अमृत त्रिफला चूर्ण दवा का लाभ प्राप्त किया,
इस अवसर पर गीता चौधरी ,रेणु तौमर प्रिया, नज़मा ,अनमोल शिन्दे, मोनिका खेंतवाल आदि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment