प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता अभियान :- सिद्धि प्रधान अग्रवाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने हिंडन नदी पर स्वच्छता स्वच्छता अभियान चलाकर मोदी जी के स्वच्छता अभियान को और अधिक बल देने के लिए क्षेत्रीय व प्रदेश की पदाधिकारी बहनों ने हिंडन नदी के तट नदी व तालाबों को स्वच्छ रखने के लिए के लिए शपथ ली और इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रुचि गर्ग जी ने कहा  कि नहीं तो हम किसी को नदी तालाबों में कूड़ा डालने देंगे और ना ही डालेंगे, नदियों को स्वच्छ और सुंदर रखना कचरा मुक्त रखना हमारा दायित्व है स्वच्छता में सामूहिक भागीदारी की जरूरत होती है

कार्यक्रम की संयोजिका और पश्चिम क्षेत्रीय महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल कहां की अगर हम अपने जिलों की नदियों को भी साफ सुथरा रख लेते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब नदियों और तालाबों के घाट पर सुंदरता और स्वच्छता के दर्शन दूर से दिखाई देंगे और नमामि गंगे का जो सपने हैं वह पूर्ण होता दिखाई देगा और मोदी जी के योगी जी के कार्यकाल में नमामि गंगे की मुहिम चलाई गई है वह वास्तव में नमन  करने योग्य है सेवा ही सर्मपण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक "सेवा ही समर्पण" कार्यक्रम अपने यशस्वी मोदी जी के 20 वर्ष कार्यकाल के पूर्ण होने पर गाजियाबाद महानगर में हिंडन नदी के पास मैदान को अवरूद्ध करने वाली गंदगी साफ की ।सेवा ही सर्मपण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक "सेवा ही समर्पण" कार्यक्रम अपने यशस्वी मोदी जी के 20 वर्ष कार्यकाल के पूर्ण होने पर गाजियाबाद महानगर में हिंडन नदी के पास मैदान को अवरूद्ध करने वाली गंदगी साफ की ।

वहां सेवादार बहनो में प्रदेश मंत्री बड़ी बहन रुचि गर्ग, क्षेत्रीय मंत्री कविता जी, क्षेत्रीय सदस्य कादम्बरी दीदी, मंडल मंत्री पूजा जी, बड़ी बहन किरण सिंह जी नीतू अग्रवाल जी मीना गांधीजी वसुंधरा मंडल स्वच्छता अभियान संयोजक मीना कौशिक जी आदि बहनो ने भी इस कार्य में सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments