सेवा सदन एवंम अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका नेहरू नगर के संयुक्त तत्वाधान में आ दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। II-E  जानकी वाटिका नेहरूनगर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर के मौके पर नेहरू नगर के सम्मानित सदस्यों ने संयुक्त रूप से मशीनों द्वारा  ब्लडप्रेशर, मधुमेह  एवंम शरीर की सम्मपूर्ण जाँच कराई,इस मौके पर अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान की वरिष्ठ योग शिक्षिका वीना वोहरा जी ने बताया की सेवा सदन के द्वारा मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत  मिशन के अंतर्गत स्वास्थ के लिए  किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं।सेवा सदन के माध्यम से मशीनों के द्वारा सॉफ्टवेयर नब्ज देख कर करीब शरीर की पैंतालीस तरह  की जांच कर रहे हैं,इन जांचों के द्वारा हमारे शरीर की  बहुत सारी कमियों का पता चल जाता है,उस कमी को ठीक करके आयुर्वेद के द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों का इलाज भी संम्भव है,परंतु रोगी को आयुर्वेदिक दवा के प्रति अपना विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा।जिससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगा और मन स्वस्थ होने पर शरीर दवा के द्वारा स्वस्थ होता जाएगा पर दवा के साथ-साथ रोगी को कुछ आयुर्वेद के नियम भी अपनाने होंगे,जैसे स्वस्थ स्वांस प्रक्रिया,एल्कालाइन जल और ऑर्गेनिक भोजन तो मूल अंग है ही इसके साथ-साथ आयुर्वेद में शरीर के तीन दोषों को मुख्य रूप से परिभाषित किया गया है वात, पित्त और कफ इन तीन दोषों का मुख्य कार्य है पूरे शरीर में बच्चे हुए खाद्य पदार्थों के प्रतिफल को ले जाना जो शरीर के ऊत्तकों के निर्माण में मदद करता है अतः इन दोषों में असंतुलन भी बीमारी का कारण बनता है अतः इन तीन दोषों में संतुलन होना शरीर के लिए अनिवार्य है जिससे शरीर स्वस्थ रहे।इसके साथ-साथ रोगी को एक स्वस्थ दिनचर्या का भी पालन करना होता है जिससे शरीर प्रकृति के द्वारा उपलब्ध साधनों द्वारा प्राकृतिक रूप से स्वस्थता की दिशा में अग्रसर हो। अतः हमें आयुर्वेद को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा।

इस अवसर पर सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने सदन द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक अमृत गोक्षुरादि चूर्ण नि:शुल्क वितरित किया।

शिविर में उपस्थित समान्नित सदस्य सतीश गर्ग, सुमन बंसल, रीतू  सिंघल,विमला देवी,विना वोहरा, मुकेश रॉय, मुस्कान रॉय, प्रीति अग्रवाल,दयावती शर्मा, अंशू, मधु जी विमला देवी, केवल जी ,शशि, एस सी गुप्ता, सुदर्शन, सुदेश खन्ना, कोमल आर्या,  संजय कटारिया, राहुल आर्या, आशा आर्या,एस सी गर्ग, राज रानी, मिथलेश गोयल, सावित्री, रूपेश गर्ग,सोनाली, जितेंद्र गोयल,सिमरन जी आदि

सभी ने अमृत गोक्षुरादि चूर्ण,गिलोय अमृत ,गैस हर चूर्ण, अमृत मधुयाश्ठियादि चूर्ण ,अमृत शीतोफलादी चूर्ण, प्राप्त कर लाभ उठाया।

इस इस मौके पर सदन के सभी सदस्य रेणु तौमर,अनमोल शिंदे, गीता चौधरी रूपेश गर्ग,सोनाली, जितेंद्र,रचना कपूर,विजय कपूर सिमरन,प्रवीण आर्य आदि  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments