लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत कहा: जल्द होगा लोनी का कायाकल्प





दिपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

लोनी । रविवार को भाजपा की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के दर्जनों राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की एवं विकास कार्यों का उदघाटन किया । इस दौरान स्थानीय निवासियों ने रंजीता धामा का जोरदार स्वागत अनेकों स्थानों पर किया । सर्वप्रथम रंजीता धामा ने कांवड़ मार्ग (पाइपलाइन रोड ) पर शुरू होने वाले 67 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उदघाटन किया । तदोपरांत लोनी चेयरमैन ने लोनी क्षेत्र के राजीव गार्डन स्थित राममूर्ति पब्लिक स्कूल में भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की परिचय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है उनकी बदौलत ही बेटियों को भार समझने वाले लोगों की सोच भी परिवर्तित हुई है। प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, नारी सशक्तिकरण जैसी अनेकों लाभदायक योजनाओं के फलस्वरूप आज बेटियां एवं महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं । पहले लोग सोनोग्राफी का दुरुपयोग कर बेटियों को गर्भ में मारने का पाप कर रहें थे लेकिन आज ऐसा पाप करने वालों की रूह कांपती है और पीएम मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सुचारू एवं पूर्ण मनोयोग से हर घर लागू कराने के लिए हमें अपने घर से ही शुरुआत करनी होगी । आज हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में भी लिंग अनुपात लगभग बराबर होने को है, ये जागरूकता का ही असर है । कार्यक्रम को अभियान की क्षेत्रीय संयोजिका सुषमा त्यागी, जिला संयोजिका रुद्रामनी गिरी, सभासद निशा सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इसके उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र के इन्द्रा पुरी कालोनी स्थित मां भगवती पैलेस में आयोजित भाजपा की अनुसूचित मोर्चे की बैठक को भी संबोधित किया। 


लोनी में स्थापित हुई भगवान बुद्ध की प्रथम प्रतिमा,रंजीता धामा रहीं विशिष्ट अतिथि

ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के अंसल हाउसिंग बुद्ध एंक्लेव में रविवार को भगवान बुद्ध की प्रथम प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमें लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने विशिष्ट अतिथि के तौरपर पर शिरकत की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश जी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस दौरान रंजीता धामा ने भगवान बुद्ध  की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर एवं प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया एवं धर्म संस्कृति संगम द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलकर जब दुष्ट प्रवृति के व्यक्ति भी सदमार्ग पर चलकर इतिहास रच सकते है तो हम भी कम से कम एक आदर्श समाज की स्थापना में अपना सहयोग दे सकते हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने भगवान बुद्ध के जीवन पर गहराई से प्रकाश डाला और उनके जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाएं। कार्यक्रम के आयोजक सुखबीर सिंह बौद्ध, मनोनीत सभासद दीवान सिंह गौतम, भंते धम्मपाल आदि ने स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन रंजीता धामा का सत्कार किया। साथ ही चेयरमैन रंजीता धामा ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा अनावरण के दौरान समिति की आर्थिक सहायता भी की। विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सभासद अमित तोमर, मुकेश पाल, निशा सिंह , धर्मेंद्र त्यागी, रजनी, अलका, प्रेम कुमारी दुबे, ठाकुर मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments