लखीमपुर में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी का जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक 

समीक्षा न्यूज

गाज़ियाबाद : आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के नेतृत्व जिला मुख्यालय पर लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ।जिला संघटन संयोजक अभिषेक सीकरी ने कहा कि पिछलेे 10 महीने से देश का अन्‍नदाता क‍िसान धरने पर बैठा हुआ है। 650 क‍िसानों ने या तो आत्‍महत्‍या की है या गोल‍ियों से भून द‍िया गया है। देश की सरकार उनकी एक ही मांग है क‍ि इन तीनों काले कानूनों को वापस ल‍िया जाए। दरअसल, ये काले कानून क‍िसानों की मौत का फरमान है। इसमें पूजी पतियों को फसलों के असीमित भंडारण के अधिकार दिए गए हैं। इसके चलते जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और आम अन्नदाता किसानों की स्थिति सुधारने की जगह पूंजीपतियों के खजाने में वृद्धि होगी। इन कानूनों के तहत की गई कांट्रैक्ट फार्मिंग की व्यवस्था से एक तरह से जमीदारी प्रथा की फिर से वापसी हो जाएगी। किसान चाह कर भी अपने खेतों पर अपने मनमाफिक खेती नहीं कर सकेगा। इन कानूनों के आलोक में किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल पाना भी संभव नहीं दिख रहा। इन्हीं आशंकाओं को लेकर देशभर में अन्नदाता इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। 

वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया ने कहा कि किसान अपने अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं, लेक‍िन केंद्र सरकार इन क‍िसानों के संघर्ष का सम्मान करने की जगह उन्हें खाल‍िस्‍तानी, पाक‍िस्‍तानी, गुंडा और मवाली कहकर लगातार अपमानित करने का काम कर रही है। कभी उनके सामने कंटीले तार लगाए जाते हैं, तो कभी लाठियां बरसा कर उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है। 

जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कल्पना वर्मा ने कहाकि कुछ द‍िन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय म‍िश्र टेनी का एक आपत्तिजनक बयान आया, जिसमें उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को चेतावनी देते हुए आंदोलन खत्म करने के लिए कहा था। केंद्रीय मंत्री की धमकी से गुस्साए क‍िसानों ने उनके गांव में आयोजित उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मौके पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। किसान विरोध जताने के लिए जब जमा थे तभी केंद्रीय राज्य मंत्री के समर्थकों की गाड़ियों का काफिला उनके बीच से गुजरा जिसमें एक वाहन द्वारा दुस्साहसिक ढंग से प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया गया। सूचना म‍िल रही है क‍ि केंद्रीय राज्य मंत्री का बेटा उस गाड़ी में सवार था और उक्त वाहन द्वारा रौंदकर 4 आंदोलनकारी क‍िसानों की हत्या में उसकी संलिप्तता है। यह घटना अंग्रेजी शासन की जुल्म ज्यादती को भी पीछे छोड़ने वाली है। 

मोदीनगर विधानसभा प्रत्याशी हरेन्द्र शर्मा ने कहाकि आजादी के 75 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के शासन में घटी इस घटना ने पूरे लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। लग रहे आरोपों के मुताबिक 4 क‍िसानों को केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से रौंदकर मार देना, उसकी न‍िगाह में क‍िसान की कीमत जानवर से भी कमतर होने का बोध कराता है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी नजरों में देश के अन्‍नदाताओं की कीमत क‍िसी भुनगे से ज्‍यादा नहीं है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश सन्न है।ऐसे में आम आदमी पार्टी इस मामले का संज्ञान लेकर आपसे उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील करती है। हमारी मांग है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आप दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं। चूंकि प्रकरण में आरोप केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे पर लग रहे हैं ऐसे में आमजन के संवैधानिक अधिकारों के रक्षक के रूप में आप इस प्रकरण का संज्ञान लेकर यह सुनिश्चित करें कि आम जनता का विश्वास लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति बना रहे। मारे गए किसानों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने के साथ आप उनके आश्रितों को न्याय दिलाएं। किसानों की मौत का वारंट बन गए तीनों काले कानूनों की वापसी के लिए केंद्र सरकार पर दबाव भी बनाएं। मामले में हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए, इसके लिए आम आदमी पार्टी आपसे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश भी करती है। इस अवसर पर एस पी सिसोदिया,अभिषेक सीकरी संगठन अध्य्क्ष  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन तेवतिया मोदीनगर विधानसभा प्रत्याशी हरेंद्र शर्मा युवा अध्य्क्ष ललित चोधरी महिला अध्य्क्ष कल्पना वर्मा,शैलेश कुमार,दिलशाद अहमद,जतिंन शर्मा, संजय उपाध्याय बाबा चौधरी वरिष्ठ महिला नेत्री पुष्पा चौहान ,हरमीत कौर,देवानन्द वर्मा,दीपक वर्मा,मुकेश प्रजापति, वीणा मुल्तानी,कुलदीप शर्मा,अरविंद मेहता,आकाश चन्देल,बाबूराम बागड़ी,अशोक तोमर,,रितिक शर्मा,सोनू सूद,किशोर कुमार जाटव,मनोज कुमार,राकेश,सतीश कुमार,राजेन्द्र धिंगान आदि थे।


Post a Comment

0 Comments