Tuesday, 5 October 2021

पार्षद पिंटू सिंह की मध्यस्थता व मेहनत लाईं रंग



उप संपादक समीक्षा न्यूज दीपेंद्र सिंह राजपूत 

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पार्षद पिंटू सिंह के अथक प्रयास व धैर्य व मध्यस्थता से सुलझा यूनिवन सोसायटी का मामला यूनिवन सोसायटी मे काफी दिनो से थर्ड पार्टी का मामला चल रहा था यूनिवन सोसायटी निवासियो से , परंतु पार्षद पिंटू सिंह की कोशिश रंग लाई और मामले को सुलझा लिया गया, इसके लिए स्थानीय पार्षद ने काफी दिनो सें कडी मशक्कत की जब जाकर कामयाबी मिली समन्वय बन पाया , इसको लेकर सभी लोगों ने निगम पार्षद पिंटू सिंह की सराहना की ।।

No comments:

Post a Comment