एमआरएफ टायर एंड सर्विस सेंटर "शिवा टायर्स" का हुआ उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। काला पत्थर रोड, राजहंस प्लाजा के सामने इंदिरापुरम में एमआरएफ टायर एंड सर्विस सेंटर "शिवा टायर्स" का उद्घाटन कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर  कुरियन जॉन ने फीता काटकर किया। इंदिरापुरम में शिवा टायर्स एमआरएफ टायर एंड सर्विस, एमआरएफ इंडिया के सबसे बडे टायर निर्माता की नवीनतम पेशकश है जहां पर इंदरापुरम गाजियाबाद वासियों को अत्याधुनिक  आयतित मशीनों का उपयोग करके संतुष्ट किया जाएगा, शिवा टायर्स पर अत्याधुनिक मशीन द्वारा ही एलाईमेंट, व्हील बैलेंस,  टायर फिटमेंट जैसे टायर से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं लोगों को प्रदान की जायेंगी। यहां पर ट्यूब लैस टायर की सभी प्रकार की मेंटेनेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, साथ-साथ नाइट्रोजन हवा भी उपलब्ध रहेगी जिससे टायर फटने की दुर्घटनाएं ना घटे। जोनल सेल्स मैनेजर कुरियन जॉन ने बताया कि शिवा टायर्स पर जो स्टाफ कार्यरत रहेगा और जो स्टाफ कार्य कर रहा है उन्हें एमआरएफ के चेन्नई सेंटर पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग द्वारा ट्रे़ंड किया गया है, जिस कारण इंदिरापुरम वासियों को इसका एक अलग ही विश्वव्यापी सुखद एहसास होगा। कह सकते हैं शिवा टायर्स पर एमआरएफ द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगी और एक बेहतर सर्विस उपलब्ध होगी।

 शिवा टायर्स के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से शिवा टायर्स के एमडी शिवराज शर्मा, सुबोध शर्मा मैनेजिंग पार्टनर, प्रमोद शर्मा मैनेजिंग पार्टनर, मन्नू कुमार झा,प्रबल शर्मा,सतेन्द्र यादव,मनोज होदिया आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज