पप्पू पहलवान ने चलाया स्वच्छता अभियान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से राधा कृष्णा पार्क, सूर्या पार्क राधा कृष्णा मार्ग के पीछे की सर्विस लाइन सोसाइटी मे सफाई अभियान चलाया गया जिसमे स्वछता अभियान सह संयोजक प्रेम त्यागी राधा कृष्णा पार्क महासचिव देवेन्द्र चौहान आर के गुप्ता शिव शर्मा राकेश तोमर भूषण लाल आरपी सिंह आदित्य सिंह राज जैन सुमन सती ममता झा निशा चौहान  प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्त्ता निवासी उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज