पप्पू पहलवान ने चलाया स्वच्छता अभियान
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे महात्मा गांधी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से राधा कृष्णा पार्क, सूर्या पार्क राधा कृष्णा मार्ग के पीछे की सर्विस लाइन सोसाइटी मे सफाई अभियान चलाया गया जिसमे स्वछता अभियान सह संयोजक प्रेम त्यागी राधा कृष्णा पार्क महासचिव देवेन्द्र चौहान आर के गुप्ता शिव शर्मा राकेश तोमर भूषण लाल आरपी सिंह आदित्य सिंह राज जैन सुमन सती ममता झा निशा चौहान प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्त्ता निवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment