विकास विरोधी लोगों को घर बिठाने का काम करेगी जनता : रंजीता धामा



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

लोनी चेयरमैन ने करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों का किया उदघाटन 

लोनी । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की  लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र को करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी और दर्जनों सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी चेयरमैन का दर्जनों स्थानों पर आतिशबाजी पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया । सर्वप्रथम रंजीता धामा ने वार्ड 25 में स्थानीय सभासद मोनू रूपा चौधरी के साथ 16.35 लाख रुपयों के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उदघाटन किया । तदोपरांत रंजीता धामा वार्ड 18 के इंद्रापुरी कालोनी में सभासद ज्योति सुरेंद्र तंवर को साथ लेकर करीब 70 लाख रुपयों के विकास कार्यों का उदघाटन किया जहां स्थानीय निवासियों ने जोरदार नारे लगाकर रंजीता धामा का स्वागत किया । वहीं वार्ड 9 में सभासद भारती नितिन शर्मा के साथ रंजीता धामा ने करीब 67 लाख रुपयों से बनने वाली गलियों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया । तदोपरांत नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड ने 8 की स्थानीय सभासद सरिता सुनील कुमार के वार्ड में 22 लाख से शुरू होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया और जनता से कुशलक्षेम जाना । जहां जनता ने रंजीता धामा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया । इसके बाद रंजीता धामा ने लोनी के डीएलएफ कालोनी स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में पहुंचकर राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना मंदिर कमेटी के अरुण जैन, मनीष ठाकुर स्थानीय सभासद निशा सिंह, भगत सिंह वर्मा आदि के साथ की और दुर्गाष्टमी के मौके पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया । इसके बाद रंजीता धामा ने 30 में सभासद पूनम के साथ वार्ड में 47लाख , वार्ड 26 में सभासद जगत के साथ , 27 में सभासद विजय पाल के साथ 25.51 लाख , वार्ड 29 में सभासद याकीन अली के साथ करीब 75 लाख ,वार्ड 5 में सभासद अंजलि श्रवण चंदेल के साथ मिलकर 22.30 लाख रुपयों से शुरू होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर एवं फीता कांटकर उदघाटन किया और कहा कि आज हमनें लोनी क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का उदघाटन किया है, जिसके फलस्वरूप संबंधित वार्डों की जनता को समस्याओं से निजात मिलेगी । हम दिन रात मेहनत कर लोनी को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है लेकिन कुछ लोगों को यह भी रास नहीं आ रहा और वें सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए नगर पालिका के विकास कार्यों को अपना बताकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहें हैं। लेकिन अब लोनी की जनता इन बहरूपिया किस्म के लोगों को इनकी असली जगह पहुंचाने के लिए तैयार हो चुकी हैं और कुछ ही दिनों में इन्हें सम्मान सहित इन्हें इनके घर छोड़कर आएगी ताकि दोबारा ये लोनी के विकास में बाधा उत्पन्न ना कर सकें। विभिन्न कार्यक्रमों में सभासद मुकेश पाल, अमित तोमर, नितिन शर्मा, सुरेंद्र तंवर, श्रवण चंदेल, मनीष ठाकुर, पंडित राजेंद्र वशिष्ठ, मोनिका जैन, विमला, आकाश जैन,चरण सिंह नागर, राजन स्वामी, मनोनीत सभासद दीवान सिंह गौतम, मीना शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments