पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी व कालीचरण पहलवान ने स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिंग स्टाफ का किया स्वागत एवं सम्मान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों के परिश्रम की पराकाष्ठा से भारतवर्ष मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे श्री राममंदिर वैक्सीनेशन केंद्र साहिबाबाद गाजियाबाद मे पार्षद सरदार सिंह भाटी, पश्चिमी युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य रवि भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान ने स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिंग स्टाफ का अंगवस्त्र एवं सम्मान स्वरुप मालाएं पहनकार स्वगात एवं सम्मान किया.

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं समस्त स्वस्थकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए उनके अथक परिश्रम एवं सेवाभाव को नमन करते हुए सभी को हार्दिक आभार व्यक्त करा. 

रवि भाटी ने कहा की कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी, भले हीं लाख दुश्मन रहा हो हमारा, ये भारतीय संस्कृति एवं 135 करोड़ भारतियों के विश्वास की हीं शक्ति है जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारे देश मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण हो पाए, जहाँ एक तरफ पूरा विपक्ष स्तिथि को ओर जटिल बनाने मे व्यस्त था वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जी दिन रात वैज्ञानिकों एवं डाक्टर्स की टीम के साथ उनके हर कार्य मे तत्पर एवं सहयोगात्मक रूप मे सकारात्मकता के साथ खड़े थे, माननीय प्रधानमंत्री जी की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है की आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. हमें गर्व है की बाल्यकाल से हीं मै अपने पिताजी के मार्गदर्शन मे उस संघठन से जुडा जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है. मेँ समस्त स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं जो आमजन की सेवा मेँ हमेशा तत्पर हैं।

इस अवसर पर डॉ गोपाल,, डाक्टर तुषार ,डॉ रजनीश, नर्सिंग टीम से कोमल, जैस्मिन, कृष्णा, निशा हेमंत, सना, डिंपल, नैन सिंह हवलदार जी, हरीश जी, राहुल जी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर  कालीचरण पहलवान, रवि भाटी,कैलाश, यादव, मुकेश यादव, अनूप खन्ना,दीपक ठाकुर, सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा,राज भाई, नंद किशोर सक्सेना, टीनू, गोपाल, समाचार, राजेंद्र चौधरी, मुकेश,मुन्ना सिंह आदि समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपस्तिथ रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Post a Comment

0 Comments