विश्व ब्राह्मण संघ व महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट ने देश के दो महान विभूतियों के चित्र पर की पुष्पांजलि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान व महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक वीके अग्रवाल के संयुक्त बयान देते हुए बताया कि हमारा देश महान स्त्रियों और पुरुषों का देश है जिन्होंने देश के लिए ऐसे आदर्श कार्य किए हैं जिन्हें भारतवासी सदा याद रखेंगे। कई महापुरुषों ने हमारी आजादी की लड़ाई में अपना तन-मन-धन परिवार सब कुछ अर्पण कर दिया। ऐसे ही महापुरुषों में से एक थे महात्मा गांधी। महात्मा गांधी युग पुरुष  व लाल बहादुर शास्त्री जिनके प्रति पूरा विश्व आदर की भावना रखता है।

ब‍चपन एवं शिक्षा- इस महापुरुष का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1869 को गुजरात में पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। आपका पूरा नाम मोहनदास था। आपके पिता कर्मचंद गांधी राजकोट के दीवान थे। माता पुतलीबाई धार्मिक स्वभाव वाली अत्यंत सरल महिला थी। मोहनदास के व्यक्तित्व पर माता के चरित्र की छाप स्पष्ट दिखाई दी। 

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, उत्तरप्रदेश में 'मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव' के यहां हुआ था। उनकी माता का नाम 'रामदुलारी' था। 

 लाल बहादुर शास्त्री के पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। ऐसे में सब उन्हें 'मुंशी जी' ही कहते थे। बाद में उन्होंने राजस्व विभाग में क्लर्क की नौकरी कर ली थी। परिवार में सबसे छोटा होने के कारण बालक लालबहादुर को परिवार वाले प्यार से 'नन्हे' कहकर ही बुलाया करते थे। 

 जब नन्हे अठारह महीने के हुए तब दुर्भाग्य से उनके पिता का निधन हो गया। उनकी मां रामदुलारी अपने पिता हजारीलाल के घर मिर्जापुर चली गईं। कुछ समय बाद उसके नाना भी नहीं रहे। बिना पिता के बालक नन्हे की परवरिश करने में उसके मौसा रघुनाथ प्रसाद ने उसकी मां का बहुत सहयोग किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी अजय अग्रवाल डॉक्टर संजीव गोयल प्रकाश गुप्ता श्याम सुंदर गुप्ता राकेश चंद्र अग्रवाल लोकेश सिंगल महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संदीप सिंघल प्रदीप सिंघल डॉक्टर नीरज गर्ग केआर गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments