रसम द्वारा लाल बहादुर शास्त्री व मोहनदास करमचंद गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व मोहनदास करमचंद गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रसम द्वारा राज पब्लिक स्कूल घूकना गजप्रस्थ में वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों को दोनों महापुरुषों के बारे में जानकारी दी गई

कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि माल्यार्पण द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक पंडित अशोक भारतीय पधारे उन्होंने बोलते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जैसे वास्तविक बहादुर व कर्मठ नेता जो अपनी सादगी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे उन्होंने जिस प्रकार सभी देशवासियों सहित सेना का मनोबल बढ़ाया भारत-पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में और उसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना ने लाहौर के निकट जाकर राष्ट्रध्वज फहराया कार्यक्रम का संचालन करते हुए संदीप त्यागी रसम ने आगंतुक अतिथि गण का गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान को समर्थन देने व हर स्तर पर सहयोगी बनने के लिए आभार व्यक्त किया आयोजन को व्यवस्थित करने में वीरेंद्र कंडेरे ने सहयोग किया भाजपा नेता महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ने कहा कि हम रसम के हर अभिक्यान के साथ है  किसी भी व्यक्ति या व्यक्तित्व के निर्णयों का आकलन सही और गलत के रूप में इतिहासकार करते हैं आज मोहनदास करमचंद गांधी जी का जन्मदिन है इस अवसर पर उनको भावपूर्ण नमन करते हुए गांधी जी को क्यों मारा गया इस पर समाज में आज तक चर्चा नहीं हो रही है आखिर नाथूराम गोडसे की और गांधीजी की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी क्या हम किसी हत्या को जायज नहीं कह रहे लेकिन कारण का निवारण हो गया क्या जब तक इस पर स्वस्थ मन से सार्थक चर्चा नहीं होगी तब तक समाज कहीं अंधेरे में यूं ही भटकता रहेगा और इतिहास में आई परिस्थितियां फिर से अगली पीढ़ियों के सामने विकराल रूप में खड़ी होंगी अगली पीढ़ियों को उन विकराल परिस्थितियों से बचाने के लिए स्वस्थ और सार्थक चर्चाएं एक ढाल का काम करती हैं एक रक्षक का काम करती हैं इनका सदुपयोग किया जाना चाहिए घूकना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने रसम के नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि घूकना व्यापार मंडल अपनी सभी 950 दुकानों पर 10  अक्टूबर दिन रविवार को गजप्रस्थ लिखेगा इस अवसर पर बच्चों ने भाव विभोर करते हुए कविता पाठ गए भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया

Post a Comment

0 Comments