पांडव नगर में 20 वर्षो से जल भराव की समस्या होगी जड़ से खत्म:महापौर



1 करोड़ 60 लाख से सुधरेगी ड्रैनेज की समस्या, महापौर ने किया उद्घाटन

दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 24 पांडव नगर से मुख़र्जी पार्क तक आर सी सी नाले का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 60 लाख है।

लगभग 20 वर्षो से लगातार जल भराव की समस्या हो रही थी जिसकी निकासी के लिए कोई समाधान नही हो पा रहा था आय दिन सड़क पर जल भराव होता था और सड़क टूट जाती थी लेकिन महापौर आशा शर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए 15वां वित्त में बजट पास कराकर आज कार्य का उद्घाटन किया है इस कार्य के होने से लगभग आने जाने वाले लाखो लोगो को एवं स्थानीय लोगो एवं व्यसायिक लोगो को भी राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगो द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था उक्त नाले को बनवाने के लिए जिसको लेकर महापौर जी ने फंड आते ही    पांडव नगर की समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण पास किया,इस नाले के निर्माण से बहुत से कॉलेज के बच्चों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि पांडव नगर में 1-2 स्कूल कॉलेज भी है जिसमे बच्चो का आना जाना होता है,जल भराव वह सारी सड़क पर भर जाता था और बच्चों को आने जाने में समस्या होती थी लेकिन अब ऐसा नही होगा यह नाला बनाए जाने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा जिसके लिए स्थानीय लोगो ने व्यसायिक बंधुओ ने महापौर जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और स्वागत किया,उसके उपरांत महापौर जी ने पूजा अर्चना कर,कन्या को दक्षणा देकर,भोग लगाकर विधि विधान से उद्घाटन किया।

Post a Comment

0 Comments