हिमांशु व वीरेंद्र के मार्गदर्शन में हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 

कांग्रेस पार्टी द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं शौर्य सम्मान दिवस पर आगराखाल में भव्य आयोजन

 

दोनों महान विभूतियों की स्मृति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम एवं शहीदों की वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित


नरेंद्र नगर।भारत की अंतरिम सरकार में देश के उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रहे लोह पुरुष के नाम से विश्वभर में जाने जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती तथा आयरन लेडी के नाम से विख्यात देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की 37 वीं पुण्यतिथि पर नरेंद्र नगर विधानसभा के कांग्रेस संगठन ने जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण तथा कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र कंडारी के नेतृत्व में आगरा खाल स्थित कंडारी लॉज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पटेल जी की जयंती व शौर्य सम्मान दिवस के रूप में  इंदिरा जी की बलिदान पुण्य तिथि पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीदों की वीरांगनाओं तथा राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

   इंदिरा जी व पटेल जी के चित्रों के अनावरण के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

  इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र सिंह कंडारी, देव प्रयाग व नरेंद्र नगर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन सिंह भंडारी तथा पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल के हाथों 25 भूतपूर्व सैनिकों, 8 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों, 5 शहीद के परिजनों तथा तीन राज्य आंदोलनकारियों सहित 63 लोगों को शॉल ओढ़ाकर  सम्मानित किया गया।

  इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और क्षेत्रवासियों का उत्साह देखते ही बनता था।

   पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल, श्रीमती इंदिरा गांधी,पूर्व सैनिकों, शहीदों तथा भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।

  कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संयोजक वीरेंद्र कंडारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व राज्य आंदोलनकारियों सहित उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम देश की दो महान विभूतियों,देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों को याद करते हुए पूर्व सैनिकों,वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं।

   कंडारी ने कहा सरदार पटेल देश की एकता,अखंडता व बेजोड़ संगठन क्षमता के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे।

  पुरुषों के बराबर महिलाओं को आगे बढ़ाने,बैंकों का राष्ट्रीयकरण करवाने,पाक से अलग कर बांग्लादेश को नया राष्ट्र बनाने, प्रिवी पर्स जैसे राज भत्ते को खत्म करवाने जैसे देशहित के अद्भुत कार्यों के लिए देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया जाता रहेगा।

  इस मौके पर देवप्रयाग व नरेंद्र नगर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि पटेल व इंदिरा जी के राष्ट्र हित में किए गए अभूतपूर्व कार्य हमें सदैव देशहित में कार्य करने और आगे बढ़ने को प्रेरित करते रहेंगे।

  हिमांशु बिजल्वाण अपने संबोधन में राष्ट्रवाद से ओतप्रोत व्यक्तित्व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी को भी नहीं भूले, बिजल्वाण ने कहा राष्ट्रहित में इंदिरा जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अटल जी ने इंदिरा जी को दुर्गा का अवतार कहा था।

  बिजल्वाण ने सैनिकों के सम्मान को राष्ट्र सम्मान बताते हुए कहा कि उन्हीं की बदौलत देश की सीमाएं और हम सब सुरक्षित हैं।

  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन सिंह भंडारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र पर मर मिटने वालों की वीर गाथा कभी भुलाई नहीं जा सकती,वे सदा-सदा के लिए अजर-अमर हो जाते हैं।

  भूतपूर्व सैनिक वीर सिंह रमोला ने अपने ओजपूर्ण भाषण में इन पंक्तियों को उद्धृत कर:-

जो भरा नहीं है भावों से,बहती जिसमें रसधार नहीं;वह हृदय नहीं पत्थर है,जिसको सैनिकों से प्यार नहीं कार्यक्रम में नई जान फूंक दी।

  इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, दुर्गा राणा,राजवीर सिंह भंडारी, उत्तम सिंह चौहान, वीर सिंह रमोला,मोहन सिंह रमोला, भरत सिंह,कमल सिंह नेगी, सत्येंद्र सिंह नेगी, बलबीर सिंह भंडारी,आगर के प्रधान आदि ने विचार व्यक्त किए।

  इस मौके पर कांग्रेस के जिला मंत्री विजय धमांदा, सुरेंद्र सिंह कंडारी,नरेंद्र नगर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी व गम्भीर सिंह धमाँदा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

  कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments