सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुचाया जाना चाहिए: स्वतंत्र देव सिंह



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लीलावती पब्लिक स्कूल विजय नगर में श्रमिक चौपाल व भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम रखा गया जिस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वतंत्र देव सिंह ने फीता काट कर श्रमिक ई-कार्ड का उद्धाटन भी किया इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओ व श्रमिको को बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं इन सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुचाया जाना चाहिए यदि किसी श्रमिक को इन योजनाओं की जानकारी नहीं है तो भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित की जा रही श्रमिक चौपाल के माध्यम से इन योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए दिव्यांग पेंशन योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, आसक्षम पेंशन योजना, कन्या विवाह सहायता, निर्माण कारगर आवास सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, आवासीय विद्यालय योजना जैसी जितनी भी योजना चल रही है वह सभी गरीबों की खुशहाली की योजनाएं हैं। मोदी जी जानते थे गरीबों का सबसे अधिक शोषण होता है इसलिए मोदी जी ने सबसे पहले सभी गरीबों के बैंक में अकाउंट खुलवाएं जिससे योजनाओं के सीधे-सीधे पैसे गरीबों के अकाउंट में पहुंचाई जा सके। मोदी योगी ने शहर व गांव में सात लाख से अधिक गरीब लोगों को आवास देने का काम किया है साथ ही गरीबों को पाँच लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस आयुष्मान योजना के अंतर्गत देने का भी काम किया है अब किसी गरीब परिवार में गम्भीर बीमारी के चलते मृत्यु का सामना नही करना पड़ेगा। पिछली सरकारो में शौचालय व गैस सिलेंडर जैसी चीजें बड़े लोगो के यहाँ होती थी आज भाजपा सरकार ने सभी गरीबो के घर शौचालय व गैस सिलेंडर पहुचाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में पहले गुंडा राज राज हुआ करता था योगी सरकार  ने गुंडागर्दी को रोकने का काम किया है। 

   स्वतंत्र देव सिंह ने आज कार्यकर्ताओ में अपने उद्बोधन से नई ऊर्जा भरने का काम किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, अनिल अग्रवाल, आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, मान सिंह, पवन गोयल, अमित त्यागी, गोपाल अग्रवाल, पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गुंजन शर्मा, राजेन्द्र मित्तल, अजय राजपूत, अनुज मित्तल, सचिन डेढ़ा, विनोद त्यागी, देवेंद्र त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, अनिता सिंह, सुनील यादव, चम्पा माहौर, विजयपाल वर्मा, प्रमोद चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अमृता सिंह, नंदिनी शर्मा, स्मिता सामंत, कन्हैयालाल, प्रेम सिंह चौहान, मनीष कुमार दिवाकर, रतन सिंह पटेल, महेंद्र नाथ कपूर, नरेंद्र चौधरी, अजय पटेल, रानी देवी, नेहा जैन, पूनम शर्मा, रेनू चंदेला, इमरान, अरहान, जफर, नितिन, शहजाद, शाहिद, प्रदीप, हसन, आदिल, आसिफ, शाहिल, बॉबी, जुबेर, जितेंद्र, अनिल पाल, संजय राघव, फिरोज खान, सरफराज, आमिर, नदीम, मुकेश, बंटी, अरुण, सिराज, समीर, साहिल सैफी, गुलशन सैफी, पूनम गुप्ता, सविता गुप्ता, राधा, गीता रानी, आशा शर्मा, बाला शर्मा, निशा देवी, कमलेश शर्मा, उषा देवी कैलाशी, गोपाल कश्यप आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments