मामूरा गांव व नवादा गांव में सपा ने विशेष फागिंग अभियान चला लोगों को किया जागरूक



दीेपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

नोएडा। जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। सपा नेता सुनील चौधरी के नेतृत्व अभियान चलाया जा रहा है। सपा नेता ने बताया कि 

फॉगिंग सरकारी की नाकामी से डेंगू फैल रहा है। सीमित इलाके में ही फॉगिंग कराई गई है। मलेरिया के अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी किसी के घर नहीं गए हैं। सभी वार्डों के प्रत्येक मोहल्ले-गली की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ता फॉगिंग कर रहे हैं। सवाल पूछा है कि कितनी फीसदे शहर के अंदर फॉगिंग हो चुकी है और कितनी बार हो चुकी है, इसका प्रमाण दें ? जनता, आरडब्लूए, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ और सभी गैर सरकारी संस्थाओं से अपील करेंगे कि वह भी इस महाअभियान के अंदर पार्टी का साथ दें। जिले के जनप्रतिनिधि लोगों के साथ धोखा कर रहे है। सपा नोएडा महानगर मीडिया प्रभारी व प्र‌वक्ता गौरव यादव ने कहा कि फॉगिंग अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग की जिम्मेदारी मलेरिया विभाग की है। लेकिन विभाग जिम्मेदारी को निभाने से पीछे हट गई। शहर को साफ करने और मच्छर मुक्त करने में सरकार की कोई रुचि नहीं है। इसलिए हमने यह बेड़ा उठाया है। यह हमारी कानूनी जिम्मेदारी नहीं बनती है। आज के अभियान में मौजूद मुख्य लोगों में सुनील चौधरी, सुमित अंबावत गुर्जर, गौरव कुमार यादव, श्रीपाल प्रधान, शमशाद, सतपाल यादव, वीर बहादुर मुख्य रूप से मौजूद रहे

प्रेषक.....

गौरव कुमार यादव (मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर)9990377365

Post a Comment

0 Comments