पार्षद पिन्टू सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा पर्व



दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर में बडें ही धैर्य के साथ मनाया गया 10 वां भव्य छठ महोत्सव कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व डीआईजी (आर) सच्चिदानंद राय नें शिरकत की ,साथ ही सभी कोरोना नियम का पालन किया गया कार्यक्रम में , इस अवसर पर  पूर्व डीआईजी नें कार्यक्रम के अध्यक्ष और संयोजक नगर निगम पार्षद पिंटू सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहां छठ भैया की क् पा और जनता के स्नेह से जिस तरह से वह वार्ड नंबर 35 के पार्षद बनें थें इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में आप सब का स्नेह रहा और छठी मैया का आशीर्वाद तो उन्हें पहले से प्राप्त , तो उनके लिए लखनऊ दूर नहीं पूर्व डीआईजी यहीं नहीं रूके उन्होने कहां छठी मैया के आशीर्वाद से आज जो तीन नयें छठ घाट बनें मेयर आशा शर्मा और पिंटू सिंह व नगर निगम के सहयोग से आगामी दो घाट भी जल्द बनेगें यहां की मेयर ने कहां , यह हम सब पूर्वांचल वासियों के लिए बढी ही गर्व की बात साथ पूर्वांचल भवन जो बनना है जिसकी नींव स्थानीय सांसद और मेयर ने रखी थी जिसमें पिंटू सिंह ने कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई थी वह कार्य भी जल्द पूरा होगा , इसके साथ ही पिंटू सिंह ने पूर्व डीआईजी का शोल और मोमेंटों देकर सम्मान किया और कहां बड़े भैया का हमेशा उनको मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिलता रहता और उन्हें आशा की आगे भी मिलता रहेगा विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम चंपा माहोर और पार्षद सुरेंद्र जैन व पूनम गुप्ता उपाध्यक्ष महिला मोर्चा का स्वागत सम्मान  भी किया पार्षद पिंटू सिंह नें, साथ ही पत्रकार दीपेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, अमित शर्मा, अन्य का सम्मान किया पार्षद पिंटू सिंह द्वारा , कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संपादक दीपेंद्र सिंह राजपूत नें किया इस मोकै पर पिंटू राय, मीडिया सलाहकार पत्रकार दीपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी पत्रकार अमित शर्मा, संजय चोधरी, नथुनी सिंह मौजूद रहें ।।

Post a Comment

0 Comments