सरकारी उचित गल्ले की दुकान खुलवाने के संबंध में किया धरना प्रदर्शन



समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली वार्ड नंबर 44 बालाजी विहार कॉलोनी के लोगों ने सरकारी उचित राशन के गले की दुकान खुलवाने के संबंध में प्रदर्शन किया। बालाजी विहार कॉलोनी के राशन कार्ड धारक राशन लेने के लिए दूसरे क्षेत्र में जाते हैं। माताओं बहनों ने बताया कि कि उनको भारी मात्रा में अपने सिर पर सामान उठाकर दूसरे क्षेत्र से अपने क्षेत्र में लाना पड़ता है जिसके कारण उनको काफी तकलीफ होती है

बालाजी विहार कॉलोनी वासी की मांग है की एक सरकारी उचित गल्ले की दुकान खोली जाए। जिससे हमारे क्षेत्र वासियों को अपने ही बालाजी विहार कॉलोनी में सुविधा मिल सके। 

स्थानीय निवासी दीप सिंह समाजेसवी ने बताया कि जितने भी हमारी कॉलोनी में राशन कार्ड धारक है सब की यह मांग है कि हमारे बालाजी विहार कॉलोनी में सरकारी राशन की दुकान खुले जिससे सभी लोगों को सुविधा मिल सके। 

बालाजी विहार कॉलोनी के लोगों ने इसलिए धरना प्रदर्शन किया जिसमें दीप सिंह,फरीदा, अफरोज, गुलशन ,नाजरा बेगम ,सना, खातून, जन्नत बेगम, सितारा, अफसाना, गुड्डू, मुजम्मिल, मुन्नी,नजमा,खातून मोमिना, राबिया, गुड्डी देवी, मुस्तक, शबाना,साहिन , यासमीन बेगम, तरुनम, बेगम, नसरीन , नसीम, नजमा,शबाना खातून, तस्लीम, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments