रणजीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के 11 खिलाड़ियों ने किया बेल्ट एग्जाम पास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित रणजीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकैडमी में आयोजित बेल्ट एग्जाम में ब्लू बेल्ट पास करने वालों में चंदन चौधरी, वंशिका यादव, अरविंद कुमार, शगुन नागर, शुभ नागर । ऑरेंज बेल्ट में रेशम शर्मा। रेड बेल्ट में अश्मिता सिंह, आरव चौधरी, मेघनिशा गुप्ता, रेशम , रिदित गुप्ता।

रणजीत मिक्सड मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेन्शी तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेल्ट एग्जाम में फिजिकल, लिखित, मौखिक व अनुशासन का एग्जाम लिया गया जिसमें सभी में 100 नम्बर में से पास होने के लिए 60 नम्बर लाना आवश्यक था। इसके साथ ही पास होने वाले जिस खिलाड़ी का नम्बर सबसे अधिक था उसे बेल्ट प्रमाणपत्र के साथ ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया। ब्लू बेल्ट में चन्दन चौधरी 389 नम्बर के साथ प्रथम स्थान । वंशिका यादव  321.5 नम्बर के साथ द्वितीय स्थान। अरविंद कुमार 309 नम्बर के साथ तृतीय स्थान पर रहे। ऑरेंज बेल्ट में रेशम शर्मा 319 नम्बर के साथ प्रथम स्थान। रेड बेल्ट में अश्मिता सिंह 347.5 नम्बर के साथ प्रथम स्थान। आरव चौधरी 341.5 नम्बर के साथ द्वितीय स्थान। मेघनिशा गुप्ता 290 नम्बर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

पास होने वाले सभी खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments