किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के प्रोपराईटर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को अभिनेत्री विपाशा वसु ने किया ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 से सम्मानित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद परिसर में किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के प्रोपराईटर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव को ग्लोबल फेम अवार्ड 2021 होलीडेइन कोलकत्ता में प्रसिद्ध अभिनेत्री विपाशा वसु द्वारा सटरिंग मैटेरियल मैन्युफैक्चरिंग व हायरिंग की सप्लाई, उच्च गुणवत्ता की स्केफोल्डिंग निर्मित करने तथा किराये के सबसे अच्छे सटरिंग मैटेरियल सेन्ट्रल विस्टा पार्लियामेंट प्रोजेक्ट में सप्लाई और अच्छा कार्य करने के लिए दिया गया, इसका आयोजन वोकोनेक्ट स्टार इवेन्ट एंड इंटरटेनमेंट ने किया था।



ज्ञानपीठ केंद्र के प्रांगण में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में मित्रों और शुभ चिंतकों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया, सम्मान स्वरुप उन्हें शाल भेंटकर तथा फूलों की माला से लाद दिया, कार्यक्रम के अन्त में मिष्ठान वितरित किया गया।



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान इंजीनिरिंग वर्क्स के प्रोपराईटर इंजीनियर धीरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें अपने परिवार की प्रेरणा और मार्गदर्शन में नैतिकता, ईमानदारी, निष्ठा और वचनवद्धता पूर्वक कार्य करने की लगन ने यह अवार्ड दिलाया। आप सभी ने हमारा यहाँ स्वागत किया, हम आप सभी का आभार-व्यक्त करते हैं, मै फर्म के कार्यकर्ताओं का तथा किसान इंजीनियरिंग वर्क्स से कन्धा से कन्धा मिलाकर कार्य करने वाले साथियों का और स्टाफ का भी आभारी हूँ, जिन्होंने रात-दिन मेहनत कर सेन्ट्रल विस्टा पार्लियामेंट प्रोजेक्ट्स में समय-समय पर सप्लाई दी तथा काम बाधित होने नहीं दिया।



शिक्षाविद राम दुलार यादव ने इंजी0 धीरेन्द्र यादव से कहा कि अभी और अच्छा कार्य करने की आवश्यकता है जिससे किसान इंजीनियरिंग वर्क्स का नाम देश-विदेश में स्केफोल्डिंग सिस्टम और सटरिंग मैटेरियल में सबसे अच्छी गुणवत्ता की लिस्ट में शामिल हो जाय, आप ने गाजियाबाद का नाम कोलकत्ता में भी रोशन किया, मै धन्यवाद करता हूँ कि इसी तरह आप निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहेंगें। इंजी0 धीरेन्द्र यादव को पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट्स में अच्छा कार्य करने के उपलक्ष में सोनू सूद द्वारा गोवा में भी अवार्ड दिया जा चुका है, इससे पहले दीया मिर्जा अभिनेत्री द्वारा भी इन्हें सम्मामित किया जा चुका है।

सम्मान समारोह में राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, संजू शर्मा, सरदार अवतार सिंह काले, सुरेन्द्र यादव, बिन्दू राय, शशि कश्यप, रेनूपुरी, अंशु ठाकुर, विजय मिश्र, पप्पू सिंह, हरिकृष्ण, राकेश गोस्वामी, अमर बहादुर यादव, दिलीप यादव, हरिशंकर यादव, सुरेश कुमार भारद्वाज, केदार सिंह, प्रेम चन्द पटेल, राजीव गर्ग, अंकित राय, दयाचन्द, रविदास, धर्मेन्द्र, विनोद कुमार आदि ने भाग लिया, तथा इंजी0 धीरेन्द्र यादव के उज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments