जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक तथा सच्चे देशभक्त थे: विधायक सुनील शर्मा



समीक्षा न्यूज—दीपेन्द्र सिंह

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

साहिबाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र स्थित सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के कार्यालय राजेंद्र नगर पर भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत जी के निधन होने पर श्रद्धांजलि दी। तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर से वे सफर कर रहे थे। इस हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत समेत 11 अधिकारी मौजूद थे। इसी हादसे में बिपिन रावत का निधन हो गया। 

सुनील कुमार शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की भारत ने एक ऐसी सख्शियत को खो दिया, जो भारत की सुरक्षा में एक बड़ा योगदान रखता था। बिपिन रावत देश के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया था। जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे तथा एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका अभी सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है। देश के लिए एक बहुत ही दुखद समय है, क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। 

श्रद्धांजलि में नीरज वर्मा मंडल अध्यक्ष, मदन राय मंडल अध्यक्ष, लक्ष्मण रावत मंडल अध्यक्ष, चतर सिंह पार्षद, हरवीर प्रधान पार्षद, सरदार भाटी पार्षद, आनंद गुप्ता पार्षद, आशुतोष शर्मा पार्षद, अभिनव जैन पार्षद, नरेश भाटी, एसपी सिंह, पवन रेडी, गुरदास पाल, रवि पवार, सुनील ध्यानी, पंचम चौधरी, इंद्रजीत पाल, सुधीर शिव प्रताप सिंह, पुनीत, रूबी मलिक, विशाल शर्मा, जोरी जोनवाल, राजकुमार चंदेला, बिजेंदर चौहान पार्षद, कालीचरण पहलवान, अजय सिंह पार्षद, महेश उपाध्याय, नीरज रावल, संजय चौहान, विनोद शर्मा पार्षद, देवेंद्र मालिक, मनोज गोयल पार्षद मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments