सच्चिदानंद राय के संयोजन में सुशासन मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रविवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के सुशासन विभाग के सह संयोजक सच्चिदानंद राय के संयोजन में ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद कड़कड़ मॉडल रामलीला ग्राउंड में सुशासन मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी सरकार के 5 साल बेमिसाल सुशाशन की  योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, साथ-साथ सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत भोजपुरी संगीत, रागिनी और भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में साहिबाबाद विधानसभा में रहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और बिहार के लगभग 85 धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। श्री सच्चिदानंद राय जी ने मंच से सबको धन्यवाद देते हुए यह ऐलान किया कि मैं प्रदेश सरकार की सेवा करते हुए अब आपकी सेवा के लिए साहिबाबाद विधानसभा में आ गया हूं  मैंने यह ठान लिया है कि जब तक राजनीति करूंगा मैं आपके बीच में आप के प्रतिनिधि के रूप में आपकी सेवा करता रहूंगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संगठन के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने सच्चिदानंद राय जी को साहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी के लिए प्रस्ताव रखा और मंच से उनको टिकट मिलने का आह्वान किया। सच्चिदानंद राय जी ने सभी अध्यक्ष गणों का वूमेन टू पटका और माला के साथ मंच पर सम्मान किया। आयोजन में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा जी, महामंत्री पप्पू पहलवान जी, प्रदेश के सुशासन विभाग के सह संयोजक जितेंद्र पी. जगत एवं बहुत सारे गणमान्य लोग एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

कड़कड़ मॉडल रामलीला ग्राउंड साहिबाबाद विधानसभा की जनता से खचाखच भरा हुआ था जिसमें भोजपुरी के गायक और फिल्म सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू, निशा उपाध्याय, प्रियंका पांडे, प्रतीक राय, रणधीर राय, धाकड़ छोरा उत्तर कुमार, टी सीरीज कलाकार प. राम अवतार शर्मा ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया कार्यक्रम का संचालन पुरबिया विकास मंच के अध्यक्ष और प्रवासी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश राय कर रहे थे. जिन्होंने मंच पर बहुत ही व्यवस्थित ढंग से सभी वक्ताओं एवं कलाकारों को सादर आमंत्रित करके मंच को व्यवस्थित रखा। कार्यक्रम मे सचिदानंद जी का स्वागत तलवार देकर किया गया.

Post a Comment

0 Comments