राम दुलार यादव को हिन्डन विहार निवासियों ने किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता, शिक्षाविद, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य राम दुलार यादव का हिन्डन विहार नीलमणि कालोनी के निवासियों द्वारा न्यूज प्लस के संचालक यासीन हुसैन के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों में 7 हजार राशन किट 11 किग्रा0 प्रति किट, 32 हजार पके भोजन के पैकेट, पानी-कोल्ड्रिंक, दूध-फल वितरण, आक्सीजन सिलेंडर के साथ दवाई, बेड का भी इंतजाम किया, तथा गर्मी में अपने परिवार, बच्चों के साथ पैदल अपने मूल निवास पर जा रहे मजदूर भाइयों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी आर्थिक सहायता भी किया, इन्होने लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगी छात्रों के लिए 6 पुस्तकालय, नि:शुल्क वाचनालय का संचालन की व्यवस्था कर रखी है, जिसमे 5 पुस्तकालय साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में संचालित हैं, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय खोड़ा, सन्त कबीर पुस्तकालय, नि:शुल्क वाचनालय रेलवे रोड अंडर पास साहिबाबाद में, डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा में, पण्डित मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली में, भगवान बुद्ध नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय डी-580 नंदग्राम में, उपरोक्त पुस्तकालय में उच्चकोटि की पुस्तकें, पत्रिकाएं, सिविल सर्विस की तैयारी की पुस्तकें उपलब्ध हैं, वरिष्ट नागरिकों के लिए भी पुस्तकालय में पठनीय सामग्री उपलब्ध है, इससे प्रभावित हो हम कालोनी के निवासियों ने राम दुलार यादव को शाल भेंटकर सम्मानित किया, यासीन हुसैन ने उर्मिला पटेल ने अलग-अलग दो शाल भेंट किये।

ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में सम्मान-समारोह के अवसर पर राम दुलार यादव ने उपस्थित सभी भाई-बहनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा कहा कि “हमें, व्यक्ति, समाज, देश के सम्पूर्ण विकास के लिए पूरी लगन तथा मेहनत से कार्य करना चाहिए, किसी देश की उन्नति का पैमाना, उस देश के नागरिकों की शिक्षा और स्वास्थ्य कितना उच्चकोटि का है आकलन किया जाता है, हमारी संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में कार्य कर रही है, कोरोना काल में तीन हजार आयुष कवच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तथा 15 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया है, मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि देश में शिक्षा बदतर हालत में पहुँच गयी है, कोरोना काल में दवाई, आक्सीजन, बेड, वेन्टीलेटर न मिलने के कारण लाखों लोग असमय मौत को गले लगा लिया, आज उन पीड़ित परिवारों के सामने अपार संकट खड़ा हो गया, हम केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार से अपेक्षा करते है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर बजट का अधिक धन खर्च किया जाय जिससे देश में शिक्षित और स्वस्थ्य समाज बन सके, आदर्श नागरिक ही देश को मजबूत बना सकते है तथा कोरोना में जिन लोगों ने अपने माता-पिता, परिवार खोया है, उन्हें अधिक से अधिक आर्थिक मदद की जाय।

स्वागत करने वाले प्रमुख रहे: यासीन हुसैन, शबनम जी, उर्मिला पटेल, उमरदराज, मुनावर, शाहनवाज हुसैन, रसीस अहमद मलिक, देवानंद, कोरोना काल में सहयोगी रहे, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, संजू शर्मा, बिन्दू राय, अनीता सिंह, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संतोष सिंह, राम जन्म यादव, राधा, धर्मवती, उषा, रेनूपुरी, अवधेश यादव, अंशु ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, अमर बहादुर, हरिशंकर यादव, प्रेम चन्द पटेल, लक्ष्मी यादव आदि।

Post a Comment

0 Comments