सुनील शर्मा विधायक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी कार्ड धारियों को किया निशुल्क राशन वितरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को माह दिसंबर 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत होने वाले निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ जनपद गाजियाबाद में आज दिनांक: 12/12/2021 को मा0 राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण अतुल गर्ग जी के द्वारा मै0 राजेश कुमार उचित दर विक्रेता नगर क्षेत्र प्रथम गाज़ियाबाद पर किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक विक्रेता माह मार्च 2022 तक वितरण होने वाली आवश्यक वस्तुओं की मात्रा सहित सूचना अपनी दुकान के आगे पेंट कर लिखायेंगे जिससे की कार्डधारक को पता हो कि क्या-क्या आवश्यक वस्तुएँ वितरित की जा रही है और जनता में भ्रम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने बताया कि प्रति राशन कार्ड अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी पर 01 किलो दाल/साबुत चना, 01 किलो नमक, 01 लीटर खाद्य तेल एवं पूर्व माह की भांति अंतोदय कार्ड पर 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 03 किलो गेहूं एवं 02 किलो चावल प्रति यूनिट निशुल्क वितरण किया जायेगा। साथ ही वन नेशन वन राशन कार्ड के अन्तर्गत पोटेबिलिटी केवल गेहूं एवं चावल पर ही अनुमन्य होगी एवं अतिरिक्त चना, नमक एवं खाद्य तेल पर पोर्टबिलिटी अनुमन्य नहीं होगी एवं अतिरिक्त चना, खाद्य तेल एवं नमक मूल दुकान से ही प्राप्त किया जाएगा। एनएफएसए के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण दिनांक: 12/12/2021 से 20/12/2021 तक किया जाएगा। इसी के साथ मा0 राज्यमंत्री जी ने सभी कार्ड धारियों को सोयाबीन तेल, चना, गेहूं, चावल व नमक का निशुल्क वितरण किया। इसी प्रकार मा0 महापौर आशा शर्मा जी के द्वारा मै0 उदय भान यादव उचित दर विक्रेता नगर क्षेत्र द्वितीय, मा0 विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर जी के द्वारा मै0 जयप्रकाश बघेल एवं मैसेज जयपाल सिंह उचित दर विक्रेताओं लोनी, मा0 विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी जी के द्वारा मै0 जॉनी उचित दर विक्रेता मोरटी, मा0 विधायक मोदीनगर मंजू सिवाच जी के द्वारा मै0 आदेश शर्मा मोदीनगर, मा0 विधायक सुनील शर्मा जी के द्वारा मै0 अखिलेश भट्ट नगर क्षेत्र ट्रांस हिंडन, मा0 चेयरमैन रीना भाटी जी के द्वारा मैसर्स रजनी तिवारी खोड़ा व मा0 नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी के द्वारा मैसर्स सतीश शर्मा लोनी में निशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारंभ किया गया। 









Post a Comment

0 Comments