गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

हमारा है हिन्दुस्तान




हिंदी है हम वतन है हिंदी है अपनी शान

हिंदी से ही सम्भव यारों होना समुत्थान


कमर कस लो कुछ इसमे कर दिखाएंगे

सारे जहाँ से अच्छा हमारा है हिन्दुस्तान


सन्तरी बन मुज्तरीब इसकी झंकार से

हम बुलबुले इसके यह हमारा गुलिस्तान


चलती गन मशीनों के आगे सीना अड़ाना

खून बहा दुश्मनों का कर देंगे यह ऐलान


देश प्रेम से उन्मत होकर गाए वन्देमातरम

मुल्क के वास्ते हथेली पे रखे अपनी जान


हम उपासक ठहरे भारत माँ के सुन लेना

इतिहास गवाह की उसके बेटे होते कुर्बान


गोली पर गोलियां खाकर भी जी उठते है

भारत का बच्चा बच्चा हिन्दू औ मुसलमान


हिंदुस्तानी होकर हिंदुस्तान को मान देते है

सर्वस्व निछावर कर लब पर होती मुस्कान


अरविंद शर्मा

Bsf dy com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें