सपा नेताओं द्वारा विशाल जन-सभा आयोजित, वीरेन्द्र यादव का किया भव्य स्वागत



समीक्षा न्यूज संवाददाता  

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, नेताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने एक विशाल जन-सभा का आयोजन गरिमा गार्डन, मौसम विहार, पसोंडा में आयोजित किया, अध्यक्षता चौधरी ईशब, मुख्य वक्ता अलीमाश किसान नेता, इकबाल पूर्व पार्षद, फौजुद्दीन रहे, आयोजन यासीन मुखिया ने, संचालन माजिद ठाकरान और मोहसिन राना ने किया।



सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि मेरे साथियों तथा सम्मानित मेरे पूज्य महानुभावों ने जो मेरा दो जगहों पर फूल- मालाओं से स्वागत किया है, मै उनका ऋण कुछ जन-कल्याण करके चुका पाऊं यह मेरा सौभाग्य होगा, जन-समूह को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि आगामी 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव चुनौती भरा हुआ है, एक तरफ विभाजनकारी, दम्भी, अहंकारी, झूठ, पाखण्ड, भ्रम फ़ैलाने वाली ताकतें आस्था के नाम पर जनता की भावनाओं को राजनीतिक लाभ के लिए भड़काने और दोहन करने से बाज नहीं आती, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, और लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करना है, लाखों महापुरुषों की क़ुर्बानी से हमें समता, स्वतंत्रता, न्याय, स्वाभिमान और गरिमामय जीवन जीने का अधिकार मिला, अब इसकी रक्षा उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में वर्तमान भाजपा सरकार को शासन से बेदखल कर के कर सकती है, आज कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, किसानों, व्यापारियों, शिक्षकों, छात्रों, मजदूरों पर उ0प्र0 की पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने पर लाठी-डंडे चला बर्बरतापूर्वक लहूलुहान किया जा रहा है, लोकराज की प्रहरी जनता ही एक मात्र विकल्प है जो उ0प्र0 के कुशासन से मुक्ति दिला सकती है, वीरेन्द्र यादव का सैकड़ों लोगों ने ढोल-नगारों से फूल वर्षा कर दो जगह स्वागत किया। स्वागत करने वाले प्रमुख रहे: हाजी यासीन कुरैशी, प्रधान शब्बीर कुरैशी, यामीन, यासीन मलिक, पप्पू मलिक, चौधरी रोजू, बलेदीन, मा0 अलीशेर, खजान ईलाही, इकबाल, गौहर अली, हकीम, तनवीर, सरदार अवतार सिंह, अवधेश यादव, सुभाष चन्द्र, अंशु ठाकुर, गुड्डू यादव और सैकड़ों लोग शामिल रहे।



Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज