राहुल यादव की अध्यक्षता में एक विशाल जन-सभा आयोजित, वीरेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत




समीक्षा न्यूज संवाददाता    

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी खोड़ा नगराध्यक्ष राहुल यादव की अध्यक्षता में एक विशाल जन-सभा का आयोजन सपा के वरिष्ट नेता रामपाल यादव, शंकर यादव द्वारा बिहारी कालोनी खोड़ा साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट रहे, विशिष्ट अतिथि हाजी रफीक भी सभा में शामिल रहे, संचालन अमित यादव ने किया, संजय पटेल महासचिव ने सभा को सफल बनाने में सहयोग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल की भाजपा सरकार में खोड़ा नगर को न स्वच्छ पानी, न चिकित्सालय, न विद्यालय और मूलभूत सुविधा पानी की निकासी की भी नहीं मिल पायी, जल भराव, सडकों पर गन्दगी से यहाँ का आम नागरिक त्रस्त है, बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है, जबकि नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष, साहिबाबाद विधान सभा सदस्य, सांसद महोदय जो मंत्री भी है, यहाँ की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने में असफल रहे है, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने खोड़ा को नगर पालिका परिषद् बनाने का कार्य किया कि जनता को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध होंगीं, उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति, नीयत में फर्क है, वह समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करना ही नहीं चाहती, वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में विभाजनकारी, रुढ़िवादी, पाखण्डी, सांप्रदायिक शक्तियां समाज में नफरत, असहिष्णुता, असहयोग का वातावरण पैदा कर रही है, समाज और व्यक्ति के साथ अन्याय, अत्याचार, अनाचार तब अधिक बढ़ जाता है जब इन बुराइयों में दम्भी, अहंकारी और सामन्तवादी ताकतें लिप्त हो जाती हैं तथा इनको रोकने का जिम्मा जिन्हें है वह मूकदर्शक हो अपने कर्तव्य से विमुख हो जाते हैं, बात शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी की होनी चाहिए कि शिक्षित नवजवानों, छात्रों, मजदूरों, किसानों, जरुरतमंदों का कैसे कल्याण हो यह आस्था के नाम पर आम जनता के जज्बात को उभारते हुए मथुरा, काशी, अयोध्या की बात करते है, बात कानून व्यवस्था की होनी चाहिए, हमारी बहनों, बेटियों की इज्जत कैसे सुरक्षित रहे, बात मुसलमान और पाकिस्तान की करते हैं, उत्तर प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों को यदि सरकारी संरक्षण न प्राप्त होता तो क्या वह लखीमपुर, खीरी में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे किसानों पर गाड़ी चढ़ा नर संहार कर देते| आज हमें समाज में न्याय और सद्भाव, भाईचारा बढ़ाने के लिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए और उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व विकास के लिए श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगाना है, जनता को जागरुक कर भाजपा को उत्तर प्रदेश से उखाड़ देना है| दिल्ली का दरवाजा उ0प्र0 से होकर गुजरता है वहां से भी यह उखड़ जायेंगें| यह काम समाजवादियों की मेहनत और लगन से सम्भव है| कार्यक्रम में शामिल रहे: मोहिता शर्मा, अबरार चौधरी, विनोद यादव सभासद, प्रेम यादव, मुकेश जायसवाल, राजपाल चौहान, नशीर चौधरी, कैलाश यादव आदि।

Post a Comment

0 Comments