विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन

धनसिंह 

अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. ने विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन



गाजियाबाद। अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि "विधानसभा समान्य निर्वाचन 2022" के प्रथम चरण दिनांक 10 फरवरी, 2022 को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सलांवा बूथ पर करना चाहते है, जहां शिक्षक पीठासीन अधिकारी श्री अश्वनी कुमार की ड्यूटी थी। उक्त चुनाव अवधि में वर्तमान विधायक संगीत सोम द्वारा पीठासीन अधिकारी के साथ अकारण अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए शारीरिक हिंसा (थप्पड़ मारा गया) व धमकी दी गई, जो कि एक सभ्य, जिम्मेदार नागरिक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा असंवैधानिक व्यवहार है एवं निर्वाचन आयोग के नियमों में दण्डनीय संज्ञेय अपराधों की श्रेणी में आता है। भारत सरकार की असामान्य ड्यूटी पर आसीन सरकारी सेवक के साथ ऐसी घटना घोर निंदनीय है, जिससे सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग में भय व आक्रोश व्याप्त है। अतः उक्त अप्रत्याशित अतिनिंदनीय एवं हिंसक घटना की हमारा संगठन तीव्र निंदा करता है और शीघ्र से शीघ्र अपराधी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग करता है, जिससे भविष्य में शिक्षक भयमुक्त होकर चुनाव की ड्यूटी कर सकेंगे।



इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्मेव सिंह, देवेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, रामसेवक, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, बाबूराम, संजय कुमार सागर, कमल सिंह, ​ऋषिपाल सिंह, रकम सिंह,  करमवीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments