धनसिंह
गाजियाबाद। समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर का जन्मदिन ज्ञानपीठ केंद्र में बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें उन्हें उनके युवा समर्थकों द्वारा पगड़ी पहना कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया
इस दौरान अंशु ठाकुर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को विशेष रूप से समाज मे भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना चाहिये जाती धर्म से ऊपर उठ कर जो हमारे क्रांतिकारियों ने जो हमे मार्ग दिखाया था उसपे चलने का प्रत्यन करना चाहिए जिससे समाज मे गैरबराबरी और शोषण को खत्म किया जा सके युवाओ को सही दिशा मिले और ज्यादा ज्यादा से ज्यादा अपने देश के महापुरुषों के बारे में अध्ययन कर समाज मे फैली कुरीतियों और पाखण्ड को खत्म कर एक शिक्षित समाज बनाने में अपना योगदान दें इस दौरान वरिष्ठ समाज सुधारक शिक्षविद राम दुलारे यादव ,मनोज पण्डित,गुड्डू यादव,धीरेन्द्र यादव,राहुल यादव,संजय पटेल,विक्रांत पण्डित, अवधेस यादव ,सत्यप्रकाश कंसल ,प्रीत तेवतिया,विवेक यादव,गौरव शाक्य,अभिषेक राघव, सुनील चौहान, सुरेंद्र यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव,अंकुर शर्मा,अवनीश नागर,संजीव भाटी आदि सेकड़ो नौजवानों उपस्थित रहें
No comments:
Post a Comment