“एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजित,समाजसेवी राम दुलार यादव ने बच्चों को किए प्रतीक चिन्ह भेंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मोहसिन राना की बैठक ग्राम पसोंडा में “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राम दुलार यादव शिक्षाविद, संस्थापक / अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने सम्बोधित किया तथा बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया, विशिष्ट अतिथि सुशील वर्मा, चन्द्र वीर सिंह, बिन्दू राय, रेनूपुरी, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, अंशु ठाकुर ने शिक्षा पर प्रकाश डाला, सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री यासीन कुरैशी, अली हसन, शमशाद चौधरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम के संयोजक मोहसिन राणा का उद्देश्य “सभी पढ़ें और स्वस्थ्य रहें” वे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहे है, हम इस अवसर पर उनको बधाई देते हैं तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहना चाहते है कि आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कड़ी मेहनत करें, डा0 अम्बेदकर ने कहा है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा”। इसका तात्पर्य यह है कि हम आदर्श नागरिक बन अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहे। शिक्षा वह औजार है जिससे आप सारी दुनिया बदल सकते हैं, जिस देश की शिक्षा और स्वास्थ्य जितना अच्छा होगा, वह देश उतना ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ताकतवर होगा। शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद में बच्चों को भाग लेकर मुख्य धारा में आ, देश का नाम रोशन करना चाहिए तथा समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।



     कार्यक्रम में सलमान चौधरी, आर्यन  राना, सानिया चौधरी, अलीशा, ईरम, मोहसिन, तरम, आयुष, अरूम, ख़ुशी, सना, मुस्कान, शाहरुख़, सुबाना, आनिया मलिक, जीसीन, फैजान, परवेज़, वकील को सम्मानित किया गया, मदरसा में पढने वाले बच्चों समीर, रेहान, युयेजा को नकद पुरस्कार दिया गया।



      कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, यासीन कुरैशी, शमशाद चौधरी, सुशील वर्मा, मोहम्मद शारिक, राहुल कुमार, बबलू मलिक, चन्द्र वीर सिंह, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, बिन्दू राय, रेनूपुरी आदि शामिल रहे, संयोजक मोहसिन राना ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments