भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में मनाई गयी बाबा साहब की जयंती




आशीष—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन  मे भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती राधा कृष्णा पार्क , सूर्या पार्क , दयानंद पार्क , गुलमोहर पार्क ,रोज पार्क ,ग्रीन बेल्ट, कृष्णा वेल फेर , गुरुद्वारा के पीछे वाली गली , राधा कृष्णा मार्ग ,  शिव चौक , राधा कृष्णा मार्ग 446 प्लाट के नीचे ,  150 फुटा रोड गुरु कृपा ट्रैवल पर आयोजित की गई जिसमें आरडब्लूए अध्यक्ष, पदाधिकारी निवासी सम्मिलित हुए । महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं । अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। सारी दुनिया आमतौर पर उन्हें या तो भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका के नाते याद करती है या फिर भेदभाव वाली जाति व्यवस्था की प्रखर आलोचना करने और सामाजिक गैरबराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर । स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था. डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. देश से जाति प्रथा जैसी कुव्यवस्था को हटाने के लिए बाबासाहेब ने तमाम आंदोलन किये थे । आज इस अवसर पर आरडब्लूए अध्यक्ष, पदाधिकारी , कार्यकर्ता , निवासी सम्मिलित हुए ।

Post a Comment

0 Comments