सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एम एम एच महाविद्यालय में रैली(द्वितीय चरण) का आयोजन





समीक्षा न्यूज़ संवादाता 

गाजियाबाद सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत  एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा रैली का संयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग के प्रभारी डा भीष्म कपूर ने रैली का उदघाटन किया ओर कहा कि यदि आप स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तभी आप औरों को नियमों के प्रति बाध्य कर सकते हैं।रैली  मॉडल टाउन, कोटगांव, राकेश मार्ग, जी टी रोड होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में स्वयंसेवकों द्वारा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग न करना, वाहन की गति सीमित रखना, लाल बत्ती पर रुकना, गलत दिशा में वाहन न चलाना, आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना एवम अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी नारे लगाए और नागरिकों को नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी  डा अनुपमा गौड़, डा रीमा उपाध्याय और डा इनाम ने रैली में साथ रहकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments