अजीत होम एप्लायंसेस और आज का मतदाता के द्वारा परिचर्चा कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

दमदार कहानी और बेहतरीन किरदारों से लबालब है ​घाट फिल्म: गंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट

गाजियाबाद। अजीत होम एप्लायंसेस और आज का मतदाता के द्वारा हिन्दी भवन, गाज़ियाबाद में कोरोना के बाद आई विषम परिस्थितियों के मद्देनजर भारत के राष्ट्रीय उत्थान विषय पर परिचर्चा और इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, समाज कल्याण व साहित्य क्षेत्र मे उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण सम्मान और राष्ट्रीय चेतना सम्मान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनिल अग्रवाल राज्य सभा सांसद, नरेंद्र कश्यप मंत्री, दिनेश गोयल एमएलसी, श्रीमति आशा शर्मा मेयर, अतुल गर्ग विधायक और नारायण गिरी महाराज 

सहित रवीन्द्र गोडबोले, महेंद्र सिंह तंवर नगरआयुक्त, ललित जायसवाल, राकेश पांडे, अरविंद मोहन शर्मा ने अपनी विशेष शुभकामनाऐं दी।

गंभीर सिह सिटी मजिस्ट्रेट ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे। जिनका कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं ने तहेदिल से स्वागत करते हुए फूलमाला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप अशोक श्रीवास्तव, सुभाष गर्ग, अनिल अग्रवाल सांवरिया आदि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ गंभीर सिह सिटी मजिस्ट्रेट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अन्य गणमान्यों सहित दीप प्रज्जवलित कर किया। तदोपरांत उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं को ढेरो शुभकामनाऐं देते हुए कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की और अनेक गणमान्य अतिथियों को ​कार्यक्रम का प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया। शार्ट फिल्म घाट को उन्होने बडे ध्यान से देखा और फिल्म बनाने वाले सहित फिल्म के विभिन्न भूमिका निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित करते हुए उन्हे बधाई देते हुए शुभकामनाऐं दी।

कार्यक्रम में मौजूद अनेक साहित्यकारों, कवियों आदि अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित लोगों को मन मोहा जिससे हिन्दी भवन तालियों से गूंज उठा। सभी सम्बोधनकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं, संचालनकर्ताओं सहित आयोजन से जुडे सभी पत्रा व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हे शुभकामनाऐं दी।

कार्यक्रम के दौरान आज का मतदाता और अजीत होम एप्लायंसेस द्वारा कोरोना को लेकर बनाई गई एक विशेष मूवी "घाट " का प्रीमियम किया गया। घाट मूवी की स्टोरी शबाना खान ने लिखी। अजीत होम एप्लायंसेस व्यापार के साथ आत्मनिर्भर भारत और वोकल फाॅर लोकल के सिद्धांतों पर किस तरह कार्य कर रहा है, यह भी बताया गया।



कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र निर्माण सम्मान से देश की विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिसमें साहित्यिक सेवाओं के लिए मशहूर कवि श्री चेतन आनंद, श्रीमति अल्पना सुहाषिनी, श्री रवीन्द्र कांत त्यागी और श्री वैभव शर्मा को सम्मान दिया गया। सभी साहित्यकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इसके अलावा राष्ट्र निर्माण सम्मान से डा राजीव त्यागी, डा सुभाष बत्रा, डा ऋषि गुप्ता, डा बी पी त्यागी, श्री सौरभ,  श्री गौरव मल्होत्रा, श्री नानक चंद, श्री अमनदीप, श्री रमन दीप, श्री आर के सिह श्री कपिल सिंघल, श्री विकास सिन्हा, विधा साँस्कृतिक सामाजिक संस्था, सोसाईटी ऑफ कम्प्यूटर साइंस, सेवा फाउंडेशन, निरभेद फाउंडेशन, जीविका सेवा संस्थान को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय चेतना सम्मान भी दिए गए, जिसमें यह सम्मान पाने वालों में श्री बी एल  बत्रा, अतुल भटनागर, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री प्रवीन  श्रीवास्तव, डा सौरव रस्तोगी, धनसिंह सम्पादक समीक्षा न्यूज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इनके अतिरिक्त अन्य अनेक गणमान्य ज़न को यह सम्मान दिया गया। 

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजीत श्रीवास्तव और प्रेम श्रीवास्तव ने उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित किया, उन्होने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाऐं देने वालो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का प्यार और साथ हमारे साथ ऐसा ही बना रहे इसके लिए हम प्रार्थना करते है। आप लोगों के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम हमने पूर्व में भी किये और आपका साथ रहा तो भविष्य में भी करते रहेगे।

अजीत होम एप्लायंसेस और आज का मतदाता समूह के डायरेक्टर अजीत श्रीवास्तव, श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव और आज का मतदाता के विनीत त्यागी, नरेंद्र गुप्ता व शबाना खान ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम श्रीवास्तव व अजीत श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम का सफल एवं सुन्दर मंच संचालन डॉ.अल्पना सुहा​षिनी ने किया।

Post a Comment

0 Comments