पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का



समीक्षा न्यूज संवाददाता

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे प्रवासी एकता स्वाभिमान विचार मंच खोड़ा ने किया

पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का स्वागत

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे प्रवासी एकता स्वाभिमान विचार मंच खोड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खोड़ा निवासी नेपाल के पूर्व सांसद केदार नंदन चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष प्रधान का स्वागत किया गया। इस उपलक्ष में नेपाल के पूर्व सांसद  केदार नंदन चौधरी ने कहा कि भारत और नेपाल का आपस में रोटी और बेटी का संबंध है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत के संबंध समस्त पड़ोसी देशों से मधुर हुए हैं नेपाल भी उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के कुछ अनसुलझे मुद्दों को लेकर अतिशीघ्र एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें दोनों देशों के नीतिकारों को आमंत्रित किया जाएगा। भारत के प्रयास से योग दिवस को मनाने के लिए आज पूरा विश्व एक मंच पर दिखाई देता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल ने कहा कि यदि मन आत्मा और शरीर को स्वस्थ रखना है तो उसके लिए योग ही एकमात्र साधन है । योग आसन से शरीर स्वस्थ रहता है। प्राणायाम से सांसो में वृद्धि होती है। ध्यान से आत्मा जागृत होती है और मन के समर्पण से ईश्वर की प्राप्ति होती है, उन्होंने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की सनातन संस्कृति योग को अपना रहा है। 

भाजपा नेता सुभाष प्रधान ने कहा कि योग वह चमत्कारिक शक्ति है जो मनुष्य को समस्त रोगों से दूर  रखती है। भारत की धरती पर समय-समय पर ऋषि मुनियों के रूप में महान योगियों ने जन्म लिया है जिनके विचारों पर चलकर आज भारत विश्व गुरु बन पाया है।

नेपाल के पूर्व सांसद ने इस अवसर पर अतिथियों को भगवान पशुपतिनाथ  की प्रतिमा भी भेंट की। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी  राकेश तिवारी, रोहित जैन, कौशल मिश्रा, अशोक साह, परविंदर यादव, शंभू सिंह, रेहान अहमद, जितेंद्र सिंह, एडवोकेट शंकर दयाल पांडे, सतीश मिश्रा, बाबू खान, विकास कुमार, आईसी झा , सद्दाम भाई सुरेंद्र सिंह, डॉ डी के चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments