नरेन्द्रनगर पालिका,न०पंचायत गजा,म०वि०पोखरी,खाडी व नरेन्द्रनगर के योग शिविरों में उमड़ी भीड़



वाचस्पति रयाल — समीक्षा न्यूज 

दैनिक दिनचर्या में लोग,शामिल करें योग-पंवार

स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है योग-राम भरोशे

नरेन्द्रनगर।ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर इलाकों में भी 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाये जाने की खबरें सामने आ रही हैं।

  विकासखंड नरेंद्रनगर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में भव्य योग शिविर के आयोजन को धरातल पर उतारकर साकार करने वाले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग के शोधार्थी योगाचार्य अंकित भट्ट इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशिबाला वर्मा के दिशा निर्देशन तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे के सफल संचालन में चले योग शिविर में कॉलेज के छात्र- छात्राओं सहित क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



  योगाचार्य अंकित भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।जबकि नरेंद्रनगर मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

 योगाचार्य अंकित भट्ठ ने वर्तमान खानपान से बिगड़ रहे स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त रखने को दैनिक जीवन में योग अपनाने पर बल दिया।

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व मंडी समिति के अध्यक्ष वीरसिंह रावत ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है।जिसे आज पूरी दुनियां स्वीकार रही है।

  प्राचार्य डा० शशि बाला वर्मा ने जहां मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार जताया वहीं उन्होंने कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा शिविर की बेहतरीन व्यवस्था के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।

  एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी तथा कार्यक्रम संचालक डॉक्टर राम भरोसे ने अपने सारगर्भित व मार्मिक संबोधन में कहा कि आज के युग में स्वास्थ्य के लिए योग संजीवनी है। निरंतर योग करने से असाध्य रोग भी नजदीक नहीं फटकते।



  इस मौके पर मुख्य अतिथि योगाचार्य अंकित भट्ट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

  योगाभ्यास से पूर्व छात्र-छात्राओं सहित अन्यों को भी परिधान तथा टी-शर्ट वितरित किये गये।

 परिधान व टीशर्ट पाने के बाद कालेज के छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और वे बेहद खुश तथा उत्साहित नजर आए।

  इस मौके पर नरेंद्र बिजल्वाण,डा० सरिता,डा०मुकेश,डा० सुमिता पंवार,डा० बंदना सहित भारी संख्या में लोग योगाभ्यास शिविर में उपस्थित थे।

  पालिका हाल नरेन्द्रनगर में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।

  पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार,संयोजक डा०मीनाक्षी किथोरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  योग प्रशिक्षक आकाँक्षा रतूड़ी द्वारा शिविर में आये लोगों को योगाभ्यास कराया गया।

  इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि खानपान की गड़बड़ी के इस दौर में बिगड़ते जा रहे स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना बेहद जरूरी है।

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि यह मोदी जी का ही विजन है जो आज समूचे विश्व के 177 देशों द्वारा 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह पहचान मोदी जी की देन है और भारत को इस पर गर्व है। पालिका अध्यक्ष पंवार ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग की अवश्य आदत डालें।

  इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ मीनाक्षी किथोरिया,डॉ वंदना डंगवाल,वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, प्रधानाचार्य पंकज ड्यूँडी,द्वारिका प्रसाद जोशी,सूर्य प्रकाश जोशी,आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बृजमोहन कुड़ियाल, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस,होमगार्ड सहित कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी योगाभ्यास में शिरकत करने पहुंचे।

   उधर नगर पंचायत गजा में भव्य  योग शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती व नोडल अधिकारी भास्करानंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

  इस मौके पर नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि नियमित योग के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती। लिहाजा असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए लोग नियमित योगाभ्यास की आदत डालें।

  मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि दुनियाँ में योग भारत की देन है।

   इस मौके पर प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश उनियाल,विनोद चौहान,बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र खाती,रतन रावत,मानसिंह,विनोद चौहान,अजय रणाकोटी,नीरज भट्ट, डॉक्टर राम मणि दुबे,आनंद खाती आदि बडी़ संख्या लोग मौजूद थे।

    महाविद्यालय खाडी व डिग्री कालेज नरेन्द्रनगर(काँडा) में भी बेहतरीन योग शिविरों का आयोजन किया गया।

  महाविद्यालय खाड़ी के योग शिविर का शुभारंभ प्राचार्य ए०के० सिंह तथा नरेंद्रनगर महाविद्यालय में दीप प्रज्वलित करने के साथ योग शिविर का शुभारंभ योग विधा के मूर्धन्य हस्ताक्षर व योगा गुरु के नाम से मशहूर प्राध्यापक डा० संजय महर ने किया।

  डा० महर ने योगाभ्यास की क्रियाओं से असाध्य रोगों को बढ़ने से रोकने के लिए शारीरिक प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाने व पातंजलि योग सूत्र के सम्बंध में सविस्तार समझाया।

  डॉक्टर संजय महर ने छात्र-छात्राओं को योग विधाओं तथा पतंजलि योग सूत्र की बारीकियों को समझाया।

  योग शिविर में डा० राजपाल, डा०नताशा,मुनीन्द्र कश्यप,अनूप नेगी,रमेश पुँडीर,रमा विष्ट,संजीव, मुकेश,भूपेंद्र,समशेर,जयेंद्र, प्रियंका, शीशपाल, डा०निरंजन शर्मा, डा०आरती अरोड़ा,डा०अनुराधा, प्रियंका,लक्ष्मी कठैत,पंकज,दीपक, आशीष, हितेश, सुषमा, स्वाति, सविता,रमा बिष्ट, संजीव, मुकेश, भूपेंद्र,मनीष,अनूप,रमेश सहित भारी संख्या में लोग योगाभ्यास में तल्लीन थे।

Post a Comment

0 Comments