श्री नरेंद्र कश्यप ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन



सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री नरेंद्र कश्यप जी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया एमएलसी बनने के बाद सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया जिसमें माननीय मंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की मैं सर्वप्रथम माननीय नरेंद्र मोदी जी माननीय योगी जी माननीय श्री जेपी नड्डा जी माननीय श्री अमित शाह जी माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह जी माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी एवं माननीय श्री बृजेश पाठक जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिमंडल में रखकर प्रमुख जिम्मेदारी दी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास तथा पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास ही किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है आगे उन्होंने अपने 100 दिन के रोड मैप की चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा जो कार्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा किए गए हैं निम्नलिखित इस प्रकार है निर्माणाधीन तीन छात्रावासों का लोकार्पण अंबेडकर नगर आजमगढ़ व गोरखपुर जनपद अंबेडकर नगर में छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण है हस्तांतरण के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के स्थलीय निरीक्षण की कार्रवाई हो चुकी है जनपद आजमगढ़ के छात्रावास निर्माण का कार्य पूर्ण कराकर शिक्षण संस्थान को हस्तांतरित करा दिया गया है जनपद गोरखपुर में छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है वित्तीय प्रगति 87% है साथ में छात्रावासों के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भारत सरकार को प्रेषित है समस्त संचालित विभागीय योजनाओं को उमंग एप से कनेक्ट किया जाना है कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में संस्था तथा आवेदकों का नियमानुसार चयन पूर्ण कराते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ कराना शादी अनुदान योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले समस्त पात्र आवेदकों को भुगतान मंत्रालय के द्वारा दिया गया है। इसी क्रम में 100 दिवस हेतु निर्धारित कार्य की प्रगति दिव्यांगजन सशक्तिकरण की बताई जिसमें उन्होंने बताया कि सभी विशेष विद्यालय जो कि 16 विशेष विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है. पोर्टल विकसित किए जाने हेतु एजेंसी का चयन करके 30 जून 2022 को कार्य देश निर्गत करा दिया गया है पदक्रम में एजेंसी द्वारा पोर्टल का विकास आरंभ कर दिया गया है, मैनेजमेंट सिस्टम का सॉफ्टवेयर तैयार कर शुरू किया जा चुका है डोमेन वह स्पेस प्राप्त करने संबंधी कार्य प्रचलन में है जो कि 15 जून 2022 से सॉफ्टवेयर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, प्रथम चरण में लक्षित 9 बचपन डे केयर सेंटर्स जोकि लखनऊ प्रयागराज गौतम बुध नगर वाराणसी गोरखपुर आगरा सहारनपुर बरेली चित्रकूट को आई एस ओ 9001 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है, ब्रेल प्रेस मशीन क्रय किए जाने हेतु क्रय आदेश दिनांक 18 मई 2022 को निर्गत किया जा चुका है परम द्वारा अवगत कराया गया है कि मशीन की आपूर्ति जून माह में कर दी जाएगी ग्लोबल निविदा होने के कारण दृष्टिगत भुगतान हेतु आपूर्तिकर्ता बैंक एवं विश्वविद्यालय के मध्य क्रेडिट लिंक हेतु सहमति प्रदान की जा चुकी है 30 जून 2022 तक कार्रवाई पूर्ण किया जाना लक्षित है, विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है, विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित विशिष्ट स्टेडियम का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है

मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी ने बताया कि तीन विशेष विद्यालय भवनों का हस्त गत किया जाना है राजकीय ममता विद्यालय लखनऊ मानसिक मंदिर आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय आजमगढ़, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का ऑनलाइन संचालन प्रारंभ किया जा चुका है, ई लर्निंग रिसोर्सेस सेंटर की स्थापना हेतु एजेंसी का चयन दिनांक 30 मई 2022 को किया जा चुका है दिनांक 6 जून 2022 को संबंधित एजेंसी के साथ किक ऑफ बैठक संपन्न की गई है, प्रत्येक गुरुवार को प्रगति बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है सभी विद्यालयों द्वारा आईएसओ 9001 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपनी अधोसंरचना एवं मानकों में आवश्यक परिवर्तन व परिवर्धन करते हुए 11 विद्यालयों द्वारा आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा चुका है, ई ऑफिस व्यवस्था को निदेशालय स्तर पर लागू किया जा चुका है, दिव्यांग जनों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 200000 नवीन विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यूडी आईडी कार्ड बनवाए जाने का लक्ष्य है,

आगे उन्होंने मंत्रालय संबंधित जो योजनाएं सरकार द्वारा दी जा रही है उसको भी विस्तार से बताया सर्वप्रथम मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन हेतार्थ राज्य शोध एवं संसाधन केंद्र की स्थापना किया जाना माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 100 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अब उपलब्ध कराई जाएगी निर्माणाधीन 4 भवनों जनपद गोरखपुर बरेली चित्रकूट एवं बांदा को पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित पात्रता बीपीएल श्रेणी के दिव्यांगजन को पालनहार योजना प्रस्तावित नवीन योजनाएं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना जिसमें प्रत्येक लाभार्थी अनुदान रुपए 10,000 से बढ़ाकर रुपए 15000 दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत अनुदान की दर रुपया ₹1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 15 ₹100 प्रति माह व्यक्ति किया जाना है राजकीय ब्रेल प्रेस एक नवीन मशीन की स्थापना एवं संचालन किया जाना विभाग के विद्यालयों एवं बचपन डे केयर सेंटर में शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों काकिलियर इन प्लांट कराया जाना, नवीन समेकित विद्यालयों प्रयागराज कन्नौज एवं औरैया का संचालन प्रारंभ किया जाना प्रदेश के 8 महत्वकांक्षी जनपदों में स्थापना, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मैं दिव्यांग बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाना पैरामेडिकल पाठ्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया जाना नेक एवं एनआईआरएफ ग्रेडिंग प्राप्त किया जाना, बचपन डे केयर सेंटर मैं 8 महत्वाकांक्षी जनपदों में संचालन प्रारंभ किया जाना है अंत में पुनः सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद करते हुए प्रेस वार्ता का समापन किया

Post a Comment

0 Comments