इस्कॉन मंदिर राजनगर द्वारा आयोजित भव्य श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव आयोजित



सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। इस्कॉन मंदिर राजनगर द्वारा आयोजित भव्य श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बहुत ही भव्य तरीके से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा सेक्टर 23 के विभिन्न मार्गो से निकाली गई रथ यात्रा रईस पुर मोड़ से प्रारंभ होकर सेक्टर 23 के एम ब्लॉक से होते हुए हनुमान मंदिर रामलीला मैदान नागर चौक यशोदा हॉस्पिटल सेक्टर 10 मार्केट होते हुए मंदिर पर विश्राम लिया मंदिर के अध्यक्षआदिकर्ता दास प्रभु ने इस रथयात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि यह रथ यात्रा पौराणिक काल से चली आ रही है जिसमें पदम पुराण में भी कहा गया है कि इस रथयात्रा का भी गणना नहीं की जा सकती कि यह कब से चल रही है उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी को स्नान करवाया जाता है जिस कारण वह बीमार पड़ जाते हैं और 14 दिन तक उनको दवाई के रूप में  आयुर्वेदिक औषधि से बनाया हुआ काडा प्रदान किया जाता है 14 दिन बाद भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम बहन सुभद्रा के साथ अपनी प्रजा में भ्रमण के लिए निकलते हैं उसी दिन भगवान जी की रथ यात्रा निकाली जाती है उन्होंने यह भी बताया भगवान ने अपने जीवन में तीन यात्राएं की प्रथम वृंदावन से मथुरा द्वितीय कुरुक्षेत्र से वृंदावन तृतीय यात्रा उन्होंने द्वारका पुरी की थी तो यही कथा पौराणिक काल की है जिसको आज तक विधि विधान से निभाया जा रहा है उन्होंने बताया कि आज देश विदेश के सभी लोग भगवान के दर्शन के लिए भारत में जगन्नाथपुरी पधारे हुए हैं रथ यात्रा में भगवान का बहुत ही सुंदर गुणगान दिल्ली एवं दूर से आज दूर दूर से आए हुए भक्तों के द्वारा किया गया राजनगर के भक्तों के द्वारा भी बहुत ही सुंदर आयोजन जगह-जगह किया गया लोगों ने अपने घर एवं प्रतिष्ठानों को भी सजा रखा था जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम के समापन में मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 5000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप जी के कर कमलों के द्वारा रथ यात्रा का प्रारंभ किया गया उनके साथ महापौर श्रीमती आशा शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गोयल  संजीव गुप्ता मुख्य संरक्षक कृष्ण वीर चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता सलामत मियां संपादक युग करवट प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा भाजपा सौरभ जायसवाल एसपी सिटी निपुण अग्रवाल सीओ सिटी अवनीश कुमार मधुबन बापूधाम थाना अध्यक्ष मुनेश कुमार सुरेश्वर दास बीके शर्मा हनुमान वीके अग्रवाल गौरव गर्ग प्रबल गर्ग वंदना चौधरी रमेश चौधरी देवेंद्र यादव विष्णु दीप गर्ग मनोज चौधरी पार्षद लोकेश सिंघल डॉ नीरज गर्ग सिद्धार्थ कश्यप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे






Post a Comment

0 Comments