प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
सालों तक किस्त भरते रहे गरीब परिवार ना प्लॉट मिला ना फ्लैट
क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्रांत्र्गत प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर तीन सगे भाईयों ने गरीब परिवारों से लाखों रूपयों की किस्त ले ली और उन्हें ठेंगा दिखा दिया। पीड़ित परिवारों ने क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से भी शिकायत की और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहिब हमारे रूपये दिलवा दीजिए।
सूत्रों की माने में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन सगे भाईयों अनिल, सुनील व सुशील ने अपनी जान पहचान का फायदा उठाते हुए गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर किस्तों में प्लॉट व फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। जिनके झांसे में कई परिवार आ गये। वर्तमान में जब उक्त परिवारों ने अपने प्लॉट व फ्लैट के बारे में उनसे जानकारी ली तो वे आने कानी करने लगे और रूपये लौटाने के बात कहने लगे। उन्होने कई पीड़ितों को उनकी जमा राशि के चैक दिये किन्तु चैक बाउंस हो गये। चूंकि पीडित अब उनके घरों के चक्कर काट काटकर व उनकी धुतकार सुनकर परेशान हो गये थे तब पीड़ितों ने क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से भी शिकायत की और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहिब हमारे रूपये दिलवा दीजिए।
शिकायत करने वालों में बहादुर सिंह, सुमन, हेमा, सरोज बाला, कपिल कुमार, अंजू निवासी गण साहिबाबाद थे।
Comments
Post a Comment