पप्पू पहलवान सहित अन्य लोगों ने लिया शिवभक्त कांवडियें से आशीर्वाद



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर कार्यकर्त्ता गिरीश अवस्थी के मामाजी जो की कावड़ लेकर राजस्थान जा रहे थे उनका लोनी में कावड़ शिविर में चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और पगड़ी पटका पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर मनीष अवस्थी देवेन्द्र चौधरी इमरान चौधरी सचिन रूपेश अनिल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जनसमस्याओं का अधिकारी तुरंत किया करे निस्तारण: विधायक सुनील कुमार शर्मा

विधायक सुनील कुमार शर्मा जन-चौपाल में सुनी जनसमस्यायें, उमड़ा जनसैलाब